गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग के छात्रों का हंगामा
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग के छात्रों का शुक्रवार को गुस्सा भड़क गया। सभी छात्र धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा- प्रैक्टिकल लैब के नाम पर हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। लैब नहीं तो पढ़ाई नहीं की नारेबाजी भी की। साथ ही स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिए विरोध प्रदर्शन भी किया।
छात्रों का कहना है कि कुलपति मैडम ने वादा किया था कि छात्रों को लैब की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसकी डेट 11 नवंबर थी।आज बाल दिवस के दिन हमलोग मजबूर हैं नीचे बैठने के लिए। बिना किसी स्टूडियो के पत्रकारिता की पढ़ाई की कल्पना कैसे हो सकती है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो.शांतनु रस्तोगी छात्रों से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया। लेकिन छात्र वीसी को बुलाने पर अड़े हैं।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने 2 साल पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि लैब बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

