News

सिर्फ आंटियों से करता था दोस्ती, फिर मांगता था ऐसी तस्वीर

Share News
1 / 100

आज के समय में कई सनकी अपराधी आपको नजर आ जायेंगे. इनके अपराध करने का तरीका, अपराध करने की वजह सब ऐसे होते हैं, जो किसी को भी हैरान कर दे. हाल ही में हाथरस में पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा, जिसे महिलाओं के पैरों की तस्वीर रखना काफी पसंद था. वो शादीशुदा महिलाओं से दोस्ती सिर्फ उनके पैरो को देखने के लिए करता था. पुलिस को उसके मोबाइल से एक दो नहीं बल्कि हजार से अधिक पैरों की फोटोज मिली.

हाथरस गेट क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बीते दिनों साइबर थाने में एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला का कहना था कि ये शख्स उसे ऑनलाइन तंग कर रहा है. वो उसे लगातार मैसेज भेजकर उसके पैरों की तस्वीर मांगता था. जब महिला ने इंकार किया तो वो उसे धमकाने लगा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी गिरफ्त में आ गया. उसके मोबाइल को चेक करने के बाद पुलिस भी एक बार के लिए हैरान रह गई.

ऑनलाइन की थी दोस्ती
साइबर पुलिस को जिस महिला ने शिकायत की थी, वो एक फौजी की पत्नी है. उसकी दोस्ती एक शख्स से ऑनलाइन हुई थी. शुरुआत में शख्स ने सिर्फ इधर-उधर की बातें की. एक बार दोस्ती हो गई, उसके बाद शख्स महिला के पैरों की तस्वीर मांगने लगा. इंकार करने पर ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत करने के बाद पुलिस ने जांच की. पता चला कि आरोपी अलीगढ के रुहेरी तिराहे का रहने वाला है. उसकी पहचान दीपक शर्मा के तौर पर हुई. आरोपी शादीशुदा महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था. इसके बाद वो उन्हें प्यार के जाल में फंसाने की कोशिश करता था. एक बार उनके बीच ऐसी कोई बातचीत हो जाती थी, उसके बाद वो महिला से उसके पैरों की तस्वीर मांगता था. शख्स के मोबाइल से पुलिस को हजारों महिलाओं के पैरों की तस्वीर मिली. पुलिस के मुताबिक़, आरोपी मनोविकार का शिकार हो सकता है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *