उत्तराखंड आपदा; पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 1200 करोड़ मदद, मृतकों के परिजनों को 2 लाख
PM Modi Uttarakhand Visit Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी का यह दौरा राज्य में हाल ही में आई आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि खराब मौसम की वजह से हवाई दौरा रद्द कर दिया गया. तय कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पीएम अब स्टेट गेस्ट हाउस में ही बैठक की. जहां उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से भी बातचीत की और राहत-बचाव की स्थिति का जायजा लिया.
PM मोदी का बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. इस राहत पैकेज से राज्य में बुनियादी ढांचे की मरम्मत और प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद राशि देने की घोषणा भी की. केंद्र सरकार ने कहा कि आपदा से निपटने में हर संभव मदद राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे ताकि नुकसान का प्रत्यक्ष आकलन कर सकें और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की दिशा तय की जा सके. इस दौरान वे अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री आज दिन में वाराणसी की यात्रा पर थे.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
वाराणसी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “इस साल हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं. वे न केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता थे, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे. यह जयंती हमें रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देती है.”
भारत का विशेष आर्थिक पैकेज
- वार्ता के बाद भारत ने मॉरीशस को एक विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इसमें शामिल हैं:
- पोर्ट लुई बंदरगाह का विकास
- चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र की निगरानी में सहयोग
- अनुदान और मिश्रित वित्तीय सहायता
- प्रमुख परियोजनाओं के लिए ऋण सहयोग
पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से भी बातचीत की और राहत-बचाव की स्थिति का जायजा लिया.
पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा लाइव: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां से पीएम मोदी राज्य में आई आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.