सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, लापरवाही से मरीज की हुई थी मौत
सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार दोपहर सर्पदंश के शिकार युवक की इलाज में कथित लापरवाही से मौत हो गई। डॉक्टरों के प्रति परिजनों का गुस्सा फूटा और उन्होंने तोड़फोड़ कर हंगामा काटा। अंत में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने एकला चलो की राह अपनाया। ईएमओ से तहरीर दिलाकर केस तो दर्ज करवा दिया लेकिन जिन स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही पर आरोप लगे उन पर कार्रवाई करना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।
यह है पूरा मामला दरअस्ल अयोध्या जिले के बीकापुर के चौरे बाजार शिवम 21 वर्ष को रविवार दोपहर सांप ने काट लिया। परिजन उसे पहले कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मरीज को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतक के भाई के अनुसार, इमरजेंसी में एक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और चले गए। मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने स्टाफ से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इलाज के अभाव में शिवम की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने इमरजेंसी में तोड़फोड़ की। घटना में कुछ परिजन भी घायल हो गए। इमरजेंसी का स्टाफ मौके से भाग गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया।
वही प्रिंसिपल के निर्देश पर EMO डॉ. मोहम्मद गुफरान ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिवम को गंभीर हालत में अस्पताल के आपात कक्ष में दोपहर 1:40 बजे भर्ती किया गया। करीब 25 मिनट बाद दोपहर 2:05 बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन भड़क गए। करीब 15 लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।उन्होंने अस्पताल की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए। इतना ही नहीं, सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। हंगामे के कारण अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुईं। इस बाबत नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच की जा रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।