News

वंदिता राणा होगीं कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नई पुलिस एसपी

Share News

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद व लोकसभा चुनावों से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है। नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ में भी कलेक्टर व नगर परिषद आयुक्त को जहां पूर्व में बदला जा चुका है। वहीं जिला एसपी एक सप्ताह में दो बार बदल दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 16 फरवरी को ही राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ जिले की प्रथम एसपी रंजीता शर्मा का दौसा स्थानान्तरण कर सिरोही से ज्येष्ठा मैत्रयी को कोटपूतली-बहरोड़ एसपी लगाया था। वहीं दौसा एसपी के रूप में कार्यरत वंदिता राणा का सिरोही स्थानान्तरण किया गया। जिसके बाद द्वितीय पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी ने विगत 21 फरवरी को ही कार्यभार ग्रहण किया था। लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन ही उनका स्थानान्तरण कर शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ से भिवाड़ी एसपी लगाते हुए खैरथल-तिजारा जिले का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया। जबकि भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार को सिरोही लगाया गया है। इस प्रकार महिला एसपी वंदिता राणा को कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कमान सौंपी गई है।

दबंग कार्रवाई के लिए जानी जाती है वंदिता राणा : मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली वंदिता राणा (37) झारखण्ड कैडर की वर्ष 2017 बैच की आईपीएस है। दौसा जिला गठन के बाद 34 वर्षो में वे पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण करने वाली पहली महिला एसपी थी। जिनका कार्यकाल बेहद शानदार रहा। दौसा में रहते हुए उन्होंने महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने व नशे की रोकथाम को लेकर बेहद सराहनीय कार्य किया। इससे पूर्व वे प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में वर्ष 2019 में सीकर एएसपी के रूप में सेवायें दी। जिसके बाद वे टोंक व भरतपुर जिले में कार्य कर चुकी है। साथ ही जयपुर में डिप्टी कमिश्नर क्राईम, जोधपुर में डीसीपी वेस्ट, जयपुर में एसबी की एसपी व डीसीपी वेस्ट के पद पर भी कार्य कर चुकी है। राज्य सरकार ने यह पद लगातार तीसरी बार महिला अधिकारी के ही सुपुर्द किया है। ऐसे में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस प्रशासन की कमान अभी भी महिला कलेक्टर व महिला एसपी के ही हाथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *