वाराणसी : दुर्गा महोत्सव में पहुंचे मनोज तिवारी के भजनों पर झूमे श्रोतागण
वाराणसी (श्याम सुन्दर जायसवाल), भेलूपुर थाना अंतर्गत मां दुर्गा मंदिर में वार्षिक श्रृंगार के पांचवें दिन मनोज तिवारी गायन(गायक)के नाम रहा संगीत महोत्सव की पांचवी निशा मनोज तिवारी देर रात जब सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने मां कुष्मांडा के चरणों मैं प्रणाम निवेदित करने के बाद जैसे ही मंच संभाला समूचा मंदिर प्रांगम मे हर हर महादेव और मां दुर्गा की जय के जयकारे गूज उठे,
उन्होंने शुरुआत दुर्गा कुंड के दुर्गा मंदिर में जाकर शीश नवाईला,,,,,,,,से की दर्शकों ने (भक्तों) ने भी उनके साथ सुर मे सुर मिलना शुरू कर दिया इसके बाद बाड़ी शेर पर सवार,,,,,, से मां दुर्गा आराधना की,जिया हो बिहार के लाला,,,,,,,, की तान जब छेड़ी को श्रोता भी थिरक उठे, मैया का द्वारा मिला,,,,,,, और अन्य भजनों से मनोज तिवारी ने मां की स्वराधना की इसके बाद करिश्मा पांडे ने लाले रंग सिंदुरवा,,,,, , पवन परदेसी ने झूला निमिया,,,, , भजन प्रस्तुत किया
भजन गायक कलाकार भावना सिंह,गोपाल राय,आराधना सिंह,सुमन अग्रहरि,अजय अजनबी आरपी सिंह,प्रियंका पांडे, धीरज तिवारी, श्रद्धा पांडे आदि कलाकारों ने देर रात तक मां के चरणों में भजनों की गंगा बहाई, कलाकारों का सम्मान मंदिर के महंत राजनाथ दुबे एवं विश्वजीत दुबे ने किया, संचालन सोनू झा ने किया इस मौके पर विकास दुबे संजय दुबे प्रकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में महंत के परिवार के सदस्य और काफी संख्या में जन सैलाब भीड़ उपस्थित रही ,