वाराणसी : चला बुलडोजर कई मकान ढहाए, पुलिस बल तैनात
वाराणसी, कचहरी पुलिस लाइन मार्ग पर रविवार दोपहर जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने कि बड़ी कार्रवाई शुरू की इस दौरान बुलडोजर चलाकर कई मकान ढहा दिए गए कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चौराहा से लेकर पांडेपुर तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा समय सीमा दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किए जाने पर रविवार को दोबारा कार्रवाई की गई अभियान के दौरान भीड़ जमा हो गई और हड़कंप मच गया इसी क्रम में एक मकान पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद शाहिद का भी बताया जा रहा है,कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक आदेश को मानने के बजाय अपने जिद पर अड़े रहे और विरोध जगाते रहे मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अफसर ने प्रभावित परिवारों को अपना समान समेटने के लिए कुछ समय दिया और बार-बार समझाने की कोशिश की इसके बावजूद लोग अड़े रहे लेकिन प्रशासन ने किसी भी दबाव को न मानते हुए की ध्वस्थिकरण करण अभियान जारी रखा, ध्वस्थिकरण अभियान दौरान पुलिस और,अन्य विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही कचहरी पुलिस लाइन मार्ग पर अभियान चलते ही पूरे इलाके में अभरा तफरी का माहौल बना रहा ,