वाराणसी, सुदामा चरित्र विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन
वाराणसी, बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी काशी में चौक थाना स्थित राजा दरवाजाराजा श्री राम जानकी मंदिर प्रागणम में सात दिवसीय भागवत कथा का समापम आयोजन संपन्न हुआ यह परंपरा मंदिर मे पिछले लगाकर 15 वर्षों से होती आ रही है कथा का वाचन ज्ञान मूर्ति पंडित दिवाकर शास्त्री के मुख से हुआ कथा के अंतिम दिन भक्ति में वातावरण में सुदामा चरित्र का रसपान कराया गया,
इस प्रसंग में बड़ी संख्या में भक्त जन श्रद्धालुओं परंपरा अनुसार अपने घरों से चावल लेकर आए, भक्ति दान समृद्धि और भंडारे के लिए राधे राधे जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा बोलते हुए यह दान किया,इसके बाद विशाल प्रसाद भोजन भंडारे का आयोजन हुआ कार्यक्रम स्थल मैं सभी भक्त जन महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चों सहित नृत्य करके दिखाइ दिये,दिव्य वातावरण बना रहे थे, पूरे परिसर में हर-हर महादेव, जय श्री राम, राधे राधे, जय श्री कृष्णा,जय श्री कृष्णा, जैसे जयकारे होती रही शाम को भव्य आरती हुई जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया इसके उपरांत सहायक भाइयों के सहयोग से शाम 7:00 बजे से विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ जो देर रात्रि का चलता रहा, इस दौरान हजारो के संख्या में भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति और आनंद का अनुभव किया,
भक्तों के चेहरे पर खुशी संतोष की चमक झलक रही थी सभी भाव विभोर नजर आए पूरे मंदिर परिसर में मानव खुशी और भक्ति का उत्सव माहौल बना रहा समापन अवसर पर वैदिक मंत्रो च्चारण के साथ पूणाँहुति हवन संपन्न हुआ,इस अवसर पर राजा दरवाजा सहीत आसपास के कई क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही
इस आयोजन में प्रमुख रूप से रामशरण दास त्यागी ,रविंद्र गौतम,संजय केसरी, प्रदीप मानसिंहगा, मुन्नालाल कसेरा, पवन त्रिपाठी, विक्रम ठाकुर, राधेश्याम गुप्ता, नयन श्री केसरी, ओमप्रकाश गुप्ता,त्रिवेणी पांडे, शिव प्रकाश गुप्ता,नेहा केसरी,संदीप गुप्ता सुनील निगम, राजेश यादव,प्रीति मिश्रा,पप्पू रस्तोगी और कई समाज सेवक सम्मानित लोग उपस्थित रहे ,