Crime News

वाराणसी : गैंगरेप पीड़िता और पिता का सिर फोड़ा

Share News

वाराणसी , बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल भिजवाने वाली गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि रविवार को पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे और पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए पिता को भी दबंगों ने पीटा, इससे उनका सिर फट गया।

पिता की हालत नाजुक है। पिटाई से पीड़िता भी अचेत हो जमीन गिरकर बेहोश हो गई। उसका जमीन पर तड़पते हुए वीडियो सामने आया है। बगल में बैठे पिता गमछे से सिर से निकल रहे खून रोकते दिखे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जैतपुर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल लेकर गई। यहां दोनों का इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण किया गया। पीड़िता पुलिस से कह रही थी कि पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

इससे पहले 19 अक्टूबर को भी पड़ोसियों ने हमला किया था। तब पीड़िता ने आरोप लगाया था आरोपियों ने उसका घर फूंक दिया। शिकायत की तो पुलिसवाले पहुंचे। उन लोगों ने पिटाई की। ADCP ने हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। मोबाइल छीना। पिता और भाई को झूठे रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी दी है।

चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती 2022 से लेकर अब तक आरोपियों पर तीन मुकदमे करा चुकी है।

युवती का कहना है कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था। इसके बाद से विपक्षी उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। 2023 में सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। जान से मारने की धमकी देकर सीसीटीवी और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस आए।

युवती का आरोप है कि वह खुद को बचाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया, तो सभी मेरे घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए। विपक्षीगण विजय मिश्रा व उनके परिवार से मिले हुए हैं। इसी कारण मुझे मारा-पीटा है। पूर्व में भी थाना जैतपुरा थाने में 8 अगस्त 2022 और 15 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज है। लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई न होने पर जान से मारने की साजिश करते हैं।

विपक्षियों ने मेरे आने जाने के सरकारी रास्ते को बाधित कर दिया है। मेरे घर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से किराएदार रख कर रुपए वसूलते हैं। मेरे घर को तोड़ने व गिराने की कोशिश करते हैं।

वहीं, युवती का आरोप है कि विपक्षियों से उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है। इस संबंध में जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अब 15 दिन पहले हुई घटना को समझिए…

पीड़िता ने बताया- 19/20 अक्टूबर की देर रात मेरे पड़ोसी विजय यादव और मनोज यादव ने घर में आग लगा दी। इससे मेरा 12 लाख का नुकसान हो गया। ऐसा उन्होंने इसलिए किया, क्योंकि मेरा उनके साथ एक जमीन पर केस चल रहा है।

अब पुलिस भी उनसे मिली हुई है। बाद में ADCP काशी जोन नीतू कादयान पुलिस फोर्स के साथ आईं। कहती हैं कि तुम्हे बहुत शौक है, रेप केस करने का। अब तुम्हें बताती हूं कि पुलिस गिरी क्या होती है। तूने विजय मिश्रा पर केस किया है। तेरा बाप और भाई कहां है? सबको रेप केस में जेल भेजती हूं।

पीड़िता ने कहा कि मुझे कहीं कॉल तक करने नहीं दिया। वो विरोधियों से मिली हैं। मेरा घर तोड़वाना चाहती हैं। वो कहती हैं- मैं IPS अधिकारी तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *