वाराणसी : नवरात्रि में श्री चंद्रधंटा माता का भव्य श्रृंगार दर्शन
वाराणसी , नवरात्रि के पावन अवसर पर चौक थाना क्षेत्र के निकट गली में स्थित चंद्रधंटा देवी माता रानी जी का भव्य दर्शन हुए प्रातः वैभव गुरु जी के आचार्यतव में मंगला आरती संपन्न हुई इसके उपरांत माता रानी का अलौकिक श्रृंगार किया गया माता के भव्य श्रृंगार के दर्शन हेतु भक्त श्रद्धालुओं की लंबी का कतारे लगी रही और हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया,
मंदिर परिसर में प्रेम से बोलो जय माता दी, जय माता दी जय जय माता दी गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, ढोल नगाड़ा की धुन और शंख- धंटियों की मधुर ध्वनि ने भक्ति का अद्भुत माहौल बना दिया, भक्त जनों को प्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया गया जिसके लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य अनुभव किया, हमारे रिपोर्टर- श्याम सुन्दर जायसवाल – से बातचीत में मंदिर के पुजारी वैभव गुरु जी ने बताया कि चंद्रधंटा माता जी का यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, मान्यता है कि
चंद्रधंटा माता रानी के दर्शन करने से भय, कष्ट और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है, भक्तों के जीवन में शांति और समृद्धि का वास होता है, उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के दिनों में विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार दर्शन से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है ,