News

वाराणसी : थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Share News

वाराणसी में शनिवार को राजातालाब के थानाध्यक्ष को भीड़ ने बीच सड़क जमकर पीटा। इस दौरान वो सादी वर्दी में परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठा ड्राइवर घायल हो गया। थोड़ी ही देर में

हरहुआ तिराहे पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया। इससे पब्लिक एकत्रित हो गई। सवारियों ने चीख पुकार मचा दी। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने कार चालक को जमकर पीट दिया। सादे ड्रेस में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत वर्मा की लात घूसों से पिटाई कर दी।

चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार की खिड़की से घसीटकर उसे बाहर खींचा, इंस्पेक्टर ने खुद को एसओ राजातालाब बताया लेकिन वर्दी नहीं होने पर किसी ने एक नहीं सुनी। कुछ लोग उसे पुलिस वाला सुनने के बाद ज्यादा आक्रोशित हो गए और बुरी तरह पीटकर चोटिल कर दिया।

मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसके बाद स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायल ऑटो चालक को उपचार हेतु दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया।

थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। वे हरहुआ तिराहे पर पहुंचे थे। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई और ऑटो चालक घायल हो गया। कार चला रहे थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर ऑटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।

सूचना पर बड़ागांव थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे थानाध्यक्ष को बाहर निकालने के बाद घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ ले गई। हरहुआ पीएचसी पर प्राथमिक उपचार करने के बाद ऑटो चालक को पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया।घायल ऑटो चालक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इस मामले में घायल ऑटो चालक के परिजनों द्वारा कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *