google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

वाराणसी : कफ सिरफ के मास्टमाइंड शुभम जायसवाल के पिता की 28 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

कफ सिरप मामले में सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी में बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के आरोपी पिता भोला जायसवाल की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की। सोनभद्र पुलिस की विशेष टीम ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की।

सोनभद्र CO सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया- कफ सिरप प्रकरण में जो विवेचना सोनभद्र की राबर्ट्सगंज पुलिस से हो रही है। कोर्ट के आदेश पर आज भोला जायसवाल की प्रॉपर्टी सीज हो रही है। जो लगभग 28 करोड़ 50 लाख की है। सिगरा और चेतगंज में भी प्रॉपर्टी सीज होगी।

4 पॉइंट में समझिए आज पूरा घटनाक्रम

  • शुक्रवार सुबह 10 बजे सोनभद्र की विशेष टीम सिगरा थाने पहुंची। टीम में एक सीओ सिटी, 4 इंस्पेक्टर, एक महिला SI, 10 हेड कॉन्स्टेबल और 10 कॉन्स्टेबल शामिल है। यहां थाने से टीम के साथ एसडीएम पिंडरा सुनीता गुप्ता भी साथ निकली।
  • 11 बजे टीम कफ सिरफ के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के आरोपी पिता भोला जायसवाल के महमूरगंज कॉम्पलेक्स पहुंची। यहां 23 करोड़ के कॉम्पलेक्स पर सील करने की कार्रवाई की गई।
  • टीम करीब 12 बजे भोला जायसवाल के बादशाहबाग स्थित घर पहुंची। यहां घर पर पहले से ही ताला लटक रहा था। घर में कोई नहीं था। पुलिस ने इस घर को भी सीज करने की कार्रवाई की। इस घर की कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है।
  • टीम 1 बजे के करीब भोला जायसवाल के जगतगंज के कामर्शियल कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां भी करीब साढ़े 3 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज करने की कार्रवाई की गई।

5 पॉइंट में जानिए कैसे कोडीन युक्त कफ सिरप के नेटवर्क का खुलासा हुआ

  • प्रदेश में सबसे पहली FIR सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में 18 अक्टूबर को दर्ज हुई थी। सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, दीपावली का समय था। वाहनों की चेकिंग पर सख्ती बरती जा रही थी। 18 अक्टूबर की रात में एक्साइज विभाग के साथ पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
  • तभी एक ट्रक को रोका गया। उसमें नमकीन भरा था। ट्रक त्रिपुरा जा रहा था। ड्राइवर के पास नमकीन के ही बिल थे। नमकीन के बीच में कोडीन कफ सिरप की शीशियां छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने 3.5 करोड़ की 1.19 लाख शीशियां जब्त कीं।
  • ट्रक ड्राइवर हेमंत पाल, बृजमोहन शिवहरे और एमपी के ट्रांसपोर्टर रामगोपाल धाकड़ की गिरफ्तारी हुई थी। त्योहार के चलते तीनों से बिना पूछताछ किए पुलिस ने जेल भेज दिया। त्योहार के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर से जेल में पूछताछ की।
  • तब पता चला कि कोडीन कफ सिरप की ये शीशियां गाजियाबाद में लोड हुई थीं। पुलिस ने मेरठ से सौरभ त्यागी को दबोचा। इसके बाद वसीम और आसिफ के बारे में पता चला। पूछताछ के आधार पर टीम ने एक ट्रक रांची में और 4 ट्रक गाजियाबाद से जब्त किए। यहां चूने और चावल की बोरियों के बीच कफ सिरप की शीशियां छिपाकर रखी गई थीं।
  • इसी पूछताछ में दुबई में छिपे आसिफ और वसीम के साथ शुभम जायसवाल का नाम पहली बार आया। इन तीनों के खिलाफ ही गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में इसकी एफआईआर दर्ज है। ये भी पता चला कि शुभम के जरिए वसीम और आसिफ कोडीन युक्त सिरप की शीशियां बांग्लादेश तक पहुंचाते हैं।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *