google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

वाराणसी : कमरे में कोयला जलाकर सोए. PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत

वाराणसी, वाराणसी के PCS अफसर के मासूम बेटे, बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई। उनकी पत्नी, साले और साली की हालत गंभीर है। अफसर की पत्नी छुट्टियां मनाने बच्चों के साथ बिहार के छपरा गई थीं। परिवार शुक्रवार देर रात ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोया था।

देर रात दम घुटने के बाद परिवार के एक सदस्य को छटपटाहट महसूस हुई। उन्होंने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला। बाहर निकलकर घरवालों को बुलाया। घरवाले आए तो बाकी लोगों को जगाने की कोशिश की। देखा तो 4 लोगों में कोई हलचल नहीं हो रही थी।

आनन-फानन में सभी को छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में PCS अफसर का 3 साल का बेटा तेजस, 7 महीने की बेटी गुड़िया, सास कमलावती देवी (70) और साढ़ू का 4 साल का बेटा अध्याय है।

दम घुटने से अफसर के साले अमित कुमार, पत्नी अंजलि और साली अमीषा की हालत गंभीर है। अमीषा अध्याय की मां हैं। सभी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास की है।

परिजनों के मुताबिक, अंजलि की शादी यूपी के वाराणसी में PCS अफसर से हुई है। अंजली की मां कमलावती देवी हाल ही में बनारस से अपने घर लौटी थीं। वे यहां बेटे अमित के साथ रहती थीं। पति का पहले ही देहांत हो चुका है। ठंड की छुट्टी में दोनों सगी बहनें अमीषा और अंजलि अपनी मां से मिलने बच्चों के साथ छपरा आई थीं।

घरवालों ने बताया- शुक्रवार रात ठंड ज्यादा थी। परिवार के 7 लोग एक ही कमरे में सोए थे। कमरे में अंगीठी जलाई गई थी। देर रात तक अंगीठी जलती रही, जिससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस फैल गई। धीरे-धीरे ऑक्सीजन कम होती चली गई।

गहरी नींद के कारण किसी को इसका आभास नहीं हो सका। शनिवार सुबह परिवार के एक शख्स को छटपटाहट महसूस हुई। उसने किसी तरह खुद को संभाला और कमरे का दरवाजा खोला। आवाज लगाकर लोगों को बुलाया। देखा तो 4 लोगों में कोई हलचल नहीं हो रही थी।

घटना की जानकारी मिलते ही छपरा ASP राम पुकार सिंह सहित कई सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। परिजनों से पूछताछ की।

हर साल ठंड में इस तरह की घटनाएं देशभर से आती है। ठंड के मौसम में अंगीठी, सिगड़ी या हीटर जलाना कॉमन है। इससे गर्माहट जरूर रहती है लेकिन जरा सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकती है। इससे दम घुट सकता है। जनिए किस तरह की लापरवाही इसे जानलेवा बना देती है।

सवाल:अंगीठी की वजह से क्या-क्या परेशानी हो सकती हैं?

जवाब:इससे ये 6 परेशानी हो सकती हैं

  • ऑक्सीजन की कमी
  • सांस की बीमारी
  • स्किन प्रॉब्लम
  • सिरदर्द
  • आंखों को नुकसान
  • बच्चे और पालतू जानवर के जलने का खतरा
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *