Dailynews

वाराणसी : कॉलेज में मजार के पास छात्रों का हनुमान-चालीसा पाठ, 300 जवानों ने रोका तो बैरिकेडिंग तोड़ी

Share News

वाराणसी में यूपी कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मंगलवार सुबह 300 छात्र कॉलेज कैंपस के बाहर इकट्‌ठा हो गए। नारेबाजी करने लगे। कैंपस के पास मौजूद मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर अड़ गए।

इसका पता चलते ही पुलिस और PAC के करीब 300 जवान पहुंच गए। बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। हालांकि, जवानों ने छात्रों को मजार से 50 मीटर पहले ही रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोपहर 1 बजे नमाज पढ़ने के लिए एक युवक पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी रोक दिया।

दरअसल, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। हाल में इसका लेटर फिर से वायरल किया है। इसका छात्र विरोध कर रहे हैं। कल यानी सोमवार को छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला भी फूंका था।

पुलिस ने छात्र नेता प्रतीक, विवेकानंद, चंदन सहित 9 लोगों को अरेस्ट किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। गुस्साए छात्र शिवपुर थाने का घेराव करने निकले। पुलिस ने रास्ते में ही इन छात्रों को रोक लिया।

छात्र वापस कॉलेज के गेट पर आ गए। प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों को पुलिस ने चेतावनी दी कि विरोध किया तो हम लाठी चलाने को मजबूर होंगे। छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में अचानक से बढ़ी धार्मिक गतिविधियों से पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज कॉलेज के एंट्री गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र कॉलेज में घुस गए। दरअसल, 4 दिन पहले CM योगी इस कॉलेज के 115वें स्थापना समारोह में आए थे। उन्होंने कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। इसके बाद यूपी कॉलेज में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए 500 से ज्यादा नमाजी कॉलेज परिसर में इकट्‌ठा हो गए थे। अमूमन यहां जुमे पर 20 से 25 लोग ही नमाज अदा करने आते थे। 100 एकड़ में फैले यूपी कॉलेज में नवाब टोंक की मस्जिद व कचनार शाह की मजार है। यह सब करीब 3 बिस्वा में फैला हुआ है। यहां मुस्लिम नमाज अदा करने आते हैं। डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी के पास मौजूद मस्जिद में हर रोज 4 से 5 नमाजी पहुंचते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *