समाजवादी पार्टी का बेहद शर्मनाक कृत्य…..माफी मांगे अखिलेश : विधायक मीनाक्षी सिंह
खुर्जा। विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का फोटो आधा काटकर लगाया गया जोकि बहुत ही निंदनीय है और मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूँ।
समाजवादी पार्टी हमेशा PDA की बात करती है और दूसरी तरफ इस पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब का आधा फोटो लगाकर उनका अपमान कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी इस कृत्य पर मौन धारण किये हुए हैं। इसका सीधा अर्थ है कि बाबा साहब के इस अपमान जनक कृत्य में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की मूक सहमति है।

मैं स्वयं और दलित समाज के सभी लोग बाबा साहब का यह अपमान कदापि सहन नहीं करेंगे।मैं अखिलेश यादव जी से मॉंग करती हूँ कि वो इस अक्षम्य कृत्य के लिए माफ़ी मांगें।