Hindi News LIVE

खुर्जा में फसल बर्बाद होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

Share News

खुर्जा तहसील के गांव माछीपुर में बरसात के बाद गंदे नाले के कटने से खेतों में दूषित पानी भर गया, जिससे किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस घटना से नाराज किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नाला सफाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग की।

किसानों का आरोप है कि हाइवे किनारे स्थित दूध डेयरी का गंदा पानी भी उनके खेतों में आया है, जिससे उनकी फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई साल पहले सिंचाई विभाग ने नाले की सफाई कराई थी, लेकिन इसके बाद से कोई सफाई कार्य नहीं किया गया। बारिश के बाद गंदा पानी खेतों में भर गया है, जिससे लाखों रुपये की धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन करते हुए दूध प्लांट संचालक के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम से उचित कार्रवाई की मांग की। एसडीएम खुर्जा, दुर्गेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की संभावना पर विचार किया जाएगा।

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। स्थानीय समुदाय की नजर अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है, ताकि किसानों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *