Hindi News LIVE

ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक, मौसमी बीमारी की दी गई जानकारी

Share News

सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के कुरौना एवम परमंदापुर गांव में रविवार को रिलीव सेवा सदन एवं सृष्टि जन कल्याण के सहयोग से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर मौसमी बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान डॉक्टर विजय एवं डा. अनिल कुमार ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि वर्तमान समय में वायरल फीवर, डेंगू मलेरिया सहित मौसमी बीमारी चल रही है जिससे ग्रामीणों को बचने की आवश्यकता है। वही घर के आसपास बरसात का पानी इकट्ठा न होने दे जिससे मच्छर जनित रोग पैदा होते हैं। पास पड़ोस में भी लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करें और मच्छरदानी का प्रयोग करें गुनगुने पानी का सेवन करें स्ट्रीट फूड खाने से बचें। वही जरूरतमंद ग्रामीणों में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम लखन प्रजापति अर्जुन निशा सक्सेना किरण डॉक्टर अनिल डा.विजय सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *