व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दिया नगर पालिका ईओ को ज्ञापन, जल्द होगा समाधान
खुर्जा। व्यापारी सुरक्षा फोरम के लोगों ने नगर के नगर पालिका पहुंचकर प्रदर्शन किया और विभिन्न मांग रखते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। ईओ ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
व्यापारी सुरक्षा फोरम के तत्वाधान मे विनोद पहलवान के नेतृत्व में व्यापारियों का एक समूह नगर पालिका पहुंचा और नगर में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने की मांग रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
पहले भी नगर पालिका परिषद द्वारा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है। परन्तु आपके द्वारा कोई भी कार्यवाही इस पर नहीं की गयी है। इस सम्बन्ध में व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक बैठक दिनांक 16ण्07ण्2025 को सम्पन्न हुई। पुनः व्यापारी सुरक्षा फोरम आपके सामने कुछ प्रमुख समस्याओं को रख रहा हैए जोकि निम्नलिखित हैं
1- यह कि गांधी रोड पर लगने वाली फलों की ठेलियों के लिए वैंडर्स जोन बनाने की बात थी, जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है। व्यापारी सुरक्षा फोरम का सुझाव है कि इन ठेलियों को अस्पताल रोड ;एक्सिस बैंक के सामने से लेकर नाले तक लगवाया जाए। बाकी खोमचे वालों ने जिन्होंने स्थायी अतिक्रमण कर रखा हैए जिससे यातायात भी बाधित होता हैए उन्हें घूम.घूम कर अपना सामान बेचने को प्रेरित किया जाए।
2- यह कि गांधी रोड पर अस्थायी डिवाइडर हैं, जो टूट कर यातायात में बाधा बन गये हैंए उन्हें हटवाकर लोहे की ग्रिल वाली स्थायी डिवाइडर लगवाये जाए।
3- यह कि ई.रिक्शा के बाद फुटपाथ पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन चुका है। पूर्व में ई.रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने की योजना बनी थीण् वह भी लम्बित है। व्यापारी सुरक्षा फोरम का मानना है कि इनका रूट निर्धारण किया जाए और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि पैदल चलने वाले सुगमता से चल सकें।
4- यह कि सब्जी मण्डी में अतिक्रमण की ये हालत है कि दुकानें खाली पड़ी हैं और सारी दुकानें सड़कों पर लग रही हैं। व्यापारी सुरक्षा फोरम का यह मानना है कि इनके लिए एक नियंत्रण रेखा तय की जाएए जिसके अन्तर्गत ये अपनी दुकान लगायेंए साथ ही अनुपयोगी सब्जियों को सड़क पर ना फेंककर उसे डस्टबिन में रखें और नगर पालिका की गाड़ी में ही डालें ताकि लोग फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त न हों।
5- यह कि शहर में छुट्टे पशुओं की समस्या ज्यों की त्यों हैए जिसके कारण कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। साथ ही इनके द्वारा किया गया गोबरए सफाई कर्मचारियों की मेहनत पर पानी फेर देता है। क्योंकि उनके पास गीले अवशिष्ट हो उठाने के लिए कोई औजार नहीं है।
6- यह कि इतवार बाजार धीरे.धीरे पूरे शहर जैसे तहसील रोडए गांधी रोड समेत बम्बाए अग्रसैन स्कूल के बाहर तक लगने लगा हैए जिससे यातायात बाधित हो रहा है। व्यापारी सुरक्षा का मानना है कि इसकी सीमा और स्थान दोनों निर्धारित होने चाहिए। यातायात बाधित न हो इसके लिए प्रशासन से सहयोग लेकर कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित कराया जाए।
7- यह कि प्रचार सामग्री पर नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा जबरन कर वसूली की जा रही हैए जिसके विषय में व्यापारी सुरक्षा फोरम का कहना है कि जो दुकानदार जिस कम्पनी का बोर्ड अपने प्रतिष्ठान पर लगाये हुए है और उससे सम्बन्धित सामान बेच रहा है तो उस कम्पनी का बोर्ड लगाना उसका अधिकार है। उस पर किसी प्रकार का टैक्स नगर पालिका द्वारा नहीं लिया जाना चाहिए। यदि कम्पनी या दुकान सार्वजनिक स्थल पर अपना बोर्ड लगाता हैए तो वह टैक्स देने के लिए उत्तरदायी है।
प्रदर्शन करने वालो में विनोद पहलवान, राहुल राठी, अविनाश तायल, पदम सिंह तोमर, दीपक वर्मा, दिनेश जिंदल, सुनील आदर्श, अनिल बंसल, नवीन गर्ग, हैप्पी वर्मा, कुशाग्र अग्रवाल,सोनू पंड़ित, राजीव तायल, हर्ष बंसल और प्रांयशु आदि उपस्थित रहे।