google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

पानी की बौछार, बैरिकेड पर पुलिस से तकरार, केजरीवाल के बयान पर दिल्ली में बवाल

दिल्ली चुनाव लाइव: अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचलियों वाले बयान पर दिल्ली में बवाल मच गया है. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए थे.

पूर्वांचल पर बढ़ती सियासत के बीच संजय सिंह ने कहा कि पूरे दिन में मैंने चिल्ला चिल्ला कर कहा कि ये पूर्वांचली 40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. लेकिन जेपी नड्डा ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों कहा, उन्हें घुसपैठिया कहा. फिर मेरी पत्नी का वोट कटवा दिया. हमने इलेक्शन कमिशनर में भी यही कहा कि हमिरे पूर्वांचल के भाई 30/40 साल से रह रहे हैं उनके वोट ना काटे जाएं. इसमें पूर्वांचली का अपमान है या सम्मान?

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने यही कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. इससे हक उनका मारा जाएगा जो पूर्वांचली 30/40 साल से रह रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. अरविंद केजरीवाल वो नेता हैं जिन्होंने कच्ची कालोनियों में पानी, सीवर सड़क का काम किया जहां हमारे यूपी बिहार के लोग रहते हैं. बीजेपी कल्पना भी नहीं कर सकती. अस्पताल बनाए. फ्री बिजली पानी दिया. CCTV लगवाए.

संजय सिंह ने आगे कहा गुजरात में यूपी बिहार के लोगों को भगाया गया. लेकिन कोई कुछ नहीं बोला. अरविंद केजरीवाल जी ने पूर्वांचलियों को सबसे ज्यादा टिकट दिया. गोपाल राय को मंत्री बनाया, मुझे सांसद बनाया. सबसे ज्यादा छठ घाट बनाए. अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का सम्मान किया. जेपी नड्डा माफी कब मांगेंगे.

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ‘आज मैं इस देश की गाली-गलौज पार्टी के भ्रष्टाचार के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं. गाली-गलौज पार्टी के कुछ नेताओं ने दिल्ली में 1100/1100 रुपए वोट खरीदने के लिए बांटे. हमने पड़ताल की तो सूत्रों से पता चला कि गाली गलौज पार्टी ने अपने नेताओं को 10/10 हजार रुपए वोट खरीदने के लिए दिए थे लेकिन 9 हजार जेब में रखे और 1100 बांट दिए

इनके नेताओं को पता है कि चुनाव तो हारना ही है क्यों ना पैसा कमा लिए जाएं. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता के सामने सच्चाई रखें. जब वोट खरीदने के लिए 10 हजार आए तो पूरा पैसा क्यों नहीं. दिए. जनता के 9 हजार क्यों मार लिया? जनता से कहूंगा कि जब ये वोट मांगने आए तो अपना पैसा मांगना. इन्हें भ्रष्टाचार कर वोट खरीदने का काम किया है. जब ये आएं तो हिसाब मांगना.’

दिल्ली में पूर्वांचलियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल पर पोस्टर जारी कर निशाना साधा है. BJP ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी. लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? अब नहीं चाहिए AAP-दा…’

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें AAP और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. INDIA गठबंधन में फूट है. ऐसा पूरा वातावरण है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आएगी. कल निर्णय होगा कि हम (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) दिल्ली में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में 100% AAP और कांग्रेस का पत्ता कट जाएगा…“

पूर्वांचल वोटरों को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. इस बीच आज द‍िल्‍ली में बीजेपी की केंद्रीय कमेट शेष बचे कैंड‍िडेट का नाम तय करेगी.दिल्ली में चुनाव को लेकर आज बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग होने वाली है. मीटिंग बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री शाह के साथ सुबह 10:30 बजे से होगी. BJP ने अब तक 19 सीटो के उम्मीदवारों की घोषणा की है. बाकी बचे 41 सीटो के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज चर्चा होगी.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *