आगरा में जेल से निकले बदमाश का स्वागत जुलूस
आगरा में हत्या की कोशिश और अवैध हथियार रखने के आरोपी बदमाश के जेल से छूटने के बाद रिहाई जुलूस निकाला गया। जुलूस के चलते खंदारी बाइपास पर जाम लग गया और राहगीर दहशत में आ गए। मामला मंगलवार दोपहर का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 12 नामजद, 150 अज्ञात पर FIR दर्ज की है।
ट्रांस यमुना के रहने वाले राज चौहान को हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामले में करीब एक साल बाद जेल से छूटे। इस दौरान उसके भाई हर्ष चौहान ने 200 से ज्यादा लोगों को जेल गेट पर बुला लिया था।
रिहाई होते ही भीड़ ने राज को कार की छत पर बैठा दिया और काफिले के रूप में दयालबाग से खंदारी बाइपास तक जुलूस निकाल दिया। इसी दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और कई वाहन फंस गए। इस दौरान बेतरतीबी से गाड़ी चलाने और हुड़दंग से राहगीर दहशत में आ गए।

