पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर ने रख दी बाबरी मस्जिद की नींव
Babari Masjid Demolition Anniversary: पश्चिम बंगाल की राजनीति चुनाव से पहले गरमाती जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी ही दर्द दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से मुर्शिदाबाद के एमएलए हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद का नींव रख दिया है. अपने ऐलान के मुताबिक हुमायूं कबीर ने बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रख दिया है. अब विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया है.
बाबरी मस्जिद को लेकर हुमायूं ने कहा कि मुसलमानों को मस्जिद बनाने का हक है, इसे कोई नहीं रोक सकता. साथ ही उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने विवाद से साफ इनकार कर दिया है.
- हम राम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं.
- जब मैंने इस बाबरी मस्जिद के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वे सागरदीघी पर राम मंदिर बनाएंगे.
- अल्लाह मुझसे प्यार करता है, इसलिए हमने कोर्ट में यह लड़ाई जीती.
- बाबरी मजीद विवादित जमीन पर था, वे कह रहे हैं कि 145 करोड़ लोगों में से 40 करोड़ मुसलमान हैं.
- बंगाल में 4 करोड़ मुसलमान हैं, हम बाबरी मस्जिद का पत्थर नहीं रख सकते?
- हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. अगर कोई UP से आकर यहां कुछ कहता है, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम यहां से बाबरी मस्जिद की एक ईंट भी नहीं खोलने देंगे.
- मस्जिद के साथ एक हॉस्पिटल भी बनेगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर कहा, ‘यह सब TMC की नौटंकी है. वहां भाजपा की सरकार आने वाली है, अगर बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी गई तो भाजपा उसे उखाड़ फेंकेगी.’ वहीं, कांग्रेस नेता इमरान मसूद का भी बयान आया है. उन्होंने हुमायूं कबीर के मस्जिद की नींव रखने पर कहा कि ममता जी को सख्त एक्शन दिखाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि ममता जी को किस चीज का डर लग रहा है, मैं मुसलमान होकर कह रहा हूं. यह तमाशा नहीं चलेगा मस्जिद बनानी है, मस्जिद बनाओ लेकिन मस्जिद का नामांकरण इस तरह नहीं होगा कि तुम नफरत के नाम पर मस्जिद का नामांकरण करोगे ममता जी फिक्स गेम करने की कोशिश ना करें. मस्जिद बनानी है मस्जिद बना दे मस्जिद के नाम पर सियासत क्यों कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद के लोगों को देश के अंदर रहने वाले मुसलमान के बारे में भी सोचना ताहिए जो छोटी-छोटी जगह में थोड़ी-थोड़ी आबादी में जो रह रहे हैं तो एक जगह पर तुम बहुसंख्यक हो जाओगे तो वहां नफरत फैलाओगे.
चुनाव से पहले ममता का दांव
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर को 4 दिसंबर 2025 को पार्टी से निलंबित कर दिया था क्योंकि उन्होंने शुक्रवार 6 दिसंबर (बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर) को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक बड़ी मस्जिद का शिलान्यास करने की घोषणा की थी. पार्टी ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली गतिविधि, धर्म की राजनीति और पार्टी विरोधी कार्य मानते हुए उनको पार्टी से निकाल दिया था. वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि कबीर को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे नहीं माने; पहले भी 2015 में ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी की आलोचना करने पर उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाला गया था.

