google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

डांस करने से रोका तो दुल्हन के चाचा को पीटा,  3 गाड़ियां भी तोड़ी

झांसी में शादी के दौरान डांस को लेकर विवाद हो गया। रिश्तेदार ने ही 8 युवकों के साथ दुल्हन के चाचा पर हमला कर दिया। लाठी, डंडे और सरिया से ताबड़तोड़ वार किए। सिर में लाठी लगते हुए चाचा बेहोश होकर गिर गए। हमलावरों ने 3 गाड़ियां भी तोड़ दी। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी।

दरअसल दुल्हन के चाचा ने शादी में डांस करने को लेकर बारातियों से झगड़ा कर रहे रिश्तेदार को डांट दिया। इससे गुस्साया रिश्तेदार 10 घंटे बाद युवकों को लेकर आया और वारदात को अंजाम दिया।

घटना 29 मई को मोंठ के केशर वाटिका मैरिज गार्डन की है। आज इसका वीडियो सामने आए हैं। मोंठ पुलिस ने 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैरिज गार्डन में मारपीट की घटना के बाद लोग बीच-बचाव करके दुल्हन के चाचा को बचाया।

करगुवां निवासी दशरथ की बेटी संध्या की 28 मई को मोंठ बाईपास स्थित केशर वाटिका मैरिज गार्डन में शादी थी। दुल्हन के चचेरे भाई जगराम ने बताया कि बारात बचावली गांव से आ रही थी। जयमाला से पहले बारात डीजे पर डांस करते हुए मैरिज गार्डन में पहुंच रही थी।

तभी दशरथ की मौसी का बेटा आशीष यादव आया और डांस करने लगा। डांस करने को लेकर उसका दूल्हे के जीजा से विवाद हो गया। विवाद बढ़ते देख दशरथ के छोटे भाई नारायण यादव ने बीच बचाव करते हुए आशीष को डांट फटकार दिया। इससे आशीष गुस्सा होकर चला गया। रात को शादी समारोह की सभी रस्में हुई। सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी। तभी आशीष गाड़ी में गुंडे भरकर लाया। नकाबपोश 8 बदमाशों ने लाठी-डंडे, सरिया, हथौड़े से गार्डन के बाहर खड़ी स्कार्पियों व एसयूवी कार के शीशे तोड़ डाले। फिर गार्डन के अंदर घुसकर चाचा नारायण पर हमला कर दिया।

5 मिनट तक दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और सरिया मारे। सिर में लाठी लगते ही चाचा जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। लोग बचाने दौड़े तो आरोपी धमकी देकर भागने लगे। तभी लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। घायल नारायण को मोंठ सीएचसी ले जाया गया। जहां से उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बनी है

SPRA डॉ. अरविंद कुमार ने कहा-

QuoteImage

डांस करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है। तहरीर पर आशीष यादव, पचार गांव के अनिकेत यादव, करगुवा निवासी लवकुश परिहार, रेवन गांव निवासी टाइगर यादव व अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *