बारिश होने पर खुली सफाई कर्मचारी की पोल
कानपुर देहात (संजय कुमार ) रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौहानौगांव में वारिस का पानी न निकल पाने से स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी एक वजह है बड़ौदा यूपी बैंक रोड से पूरा पानी नीचे रोड पर पहुंच जाता है। और सफाई कर्मचारी नाली के अलावा कुछ भी साफ नहीं करते हैं। जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है। अतः ग्राम वासियों को परेशान होते हैं और गिर पड़ते हैं।।