News

Reel बनाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी सनसनाती ‘थार’, पीछे से आ गई ट्रेन

Share News

जयपुरः राजस्थान में एक युवक ने रील बनाने के चक्कर सारी हदें पार कर दीं. अपनी कार को स्पीड से चलाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. इसी बीच पीछे से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने जैसे ही थार को रेलवे ट्रैक पर फंसा देखा, तो घबरा गया. तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. फिर जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह पुलिस के सामने भी नहीं रूका. उसने दोबारा हैरान करने वाली हरकत कर दी.

युवक ने रेलवे पुलिस के सामने ट्रैक पर फंसी कार की इतनी स्पीड से निकाली की सब घबरा गए. वह रिवर्स करते हुए सीधे रोड पर ले गया. डरकर कार से पीछे से दो लोग जान बचाकर भागे. इसके बाद वह सीधा रोड पर पहुंचा और कार लेकर भाग निकला. यह घटना सोमवार को जयपुर के बिंदायका इलाके में सिंवार गोशाला के पास हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब चार बजे स्टंटबाज एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में रेलवे ट्रेक पर थार जीप को कुदा दी. इस दौरान कार पटरियों के बीच फंस गई. पटरी पर जीप खड़ी देख लोको पायलट ने ट्रेन रोकी दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने जीप को पटरियों से बाहर निकाला. मौका पाकर युवक जीप को लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने पीछाकर मुंडियारामसर से जीप जब्त कर ली. कार पारीक पथ सिंवार मोड़ का रहने वाला कुशाल चौधरी चला रहा था. यह बेगस से किराए पर जीप लेकर आया था. इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाएगा. युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है कि वह नशे की हालात में कार चला रहा था और रील बनाने की लिए उसने ऐसी हरकत की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *