बुलंदशहर में कोर्ट से लौटते समय ई-रिक्शा रुकवाकर बदमाशों ने मारी गोली
बुलंदशहर कोर्ट से लौट रही एक महिला पर काली नदी के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। पीड़िता पूजा अपने पति हरीश से चल रहे विवाद की सुनवाई के लिए कोर्ट आई थी।
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई। पूजा की ससुराल कोतवाली देहात क्षेत्र के नैथला गांव में है। उसका मायका खानपुर थाना क्षेत्र के भदौरा में है। कोर्ट से लौटते समय पति हरीश ने पूजा को गाड़ी में बिठाकर छोड़ने की बात कही। काली नदी से पहले उसने पूजा को ई-रिक्शा में बैठा दिया।
काली नदी पर घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने ई-रिक्शा रुकवाया और पूजा पर गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पूजा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।