‘मंदिर जाने क्यों नहीं दे रहे…?’ असम में धरने पर बैठे राहुल गांधी, लगाया गंभीर आरोप
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम तक पहुंच गई है. ऐसे में राहुल गांधी बोर्दोवा थान पर गए तो उन्हें बाहर ही रोका गया. क्योंकि वहां कि प्रबंधन समिति का कहना है कि राहुल गांधी अपराह्न तीन बजे के बाद ही वहां जाए न कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जाए. इस बीच राहुल धरना पर बैठ गए हैं.
TOI के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा उन्हें असम के नगांव में श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सुरक्षा अधिकारी से कहा ‘क्या मामला है भाई? क्या मैं जाकर बैरिकेड्स देख सकता हूं? मैंने ऐसी क्या गलती की है कि मुझे मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई?’
राहुल गांधी ने असम के नगांव स्थित मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्राधिकारियों से पूछा कि ‘क्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ‘हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं.’ प्राधिकारियों ने असम के नगांव में शंकरदेव मंदिर में स्थानीय सांसद, विधायक को राहुल गांधी के बिना जाने की अनुमति दी.
इस मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा, ‘राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे. हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायकों ने इसके लिए प्रबंधन से मुलाकात की थी. हमने कहा था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे. हमें बताया गया था कि हमारा स्वागत किया जाएगा. लेकिन कल, हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते.’