पत्नी ने लगाए पति पर आरोप, अब किया इंकार
अजयगढ़, (जयराज पटेल), फौजी की पत्नी ने आपसी विवाद को बताया साजिस ।पति पर लगाए आरोपों को बताया निराधार माधौगंज निवासी वर्षा अवस्थी ने अपने फौजी पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और 30 सितम्बर को अजयगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी की मेरे पति ने शराब के नशे में आकर मेरे साथ मारपीट की है जिसमे अजयगढ़ पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल परिक्षण कराकर पति सतीश अवस्थी के विरुद्ध मारपीट करने की धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।आज फौजी की पत्नी वर्षा अवस्थी ने बताया की हमारे पति पत्नी के बीच कुछ मोहल्ले वासियो के कहने सुनने पर मेरे मन में कुछ गलत विचार प्रकट हुए जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया था और मैंने पड़ोसियों के कहने पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था लेकिन अब हम फिर से पति पत्नी की तरह रह रहे है मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जो भी मैंने किया वो पड़ोसियों के कहने पर किया है जिसकी गलती मैं स्वीकार करती हूँ।

