google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

होटल में पत्नी को पड़ोसी के साथ पकड़ा, जमकर पीटा

झांसी के एक होटल में पत्नी के साथ पड़ोसी युवक को देखकर कारोबारी पति आगबबूला हो गया। पति को अपनी पत्नी के अफेयर का शक था। उसने युवक को उसका प्रेमी समझ कर बेरहमी से पिटाई कर दी।पति ने पड़ोसी युवक को पकड़ लिया और उसे खींचते हुए अपनी दुकान तक ले गया। फिर परिवारवालों से मिलकर युवक पीटा।

दुकान के सामने युवक को किसी ने स्टील की रॉड से मारा तो कोई बेल्ट से। करीब आधा दर्जन लोग युवक को मारकर लहूलुहान कर दिए। युवक गिड़गिड़ाता रहा कि उसका महिला से कोई संबंध नहीं है। महिला के साथ कोई और युवक था, वह भाग गया।

लेकिन महिला के परिवारीजन ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया। युवक के पिता और भाई उसे बचाने आए तो उसे भी बुरी तरह से पीटा गया। घटना सोमवार शाम मऊरानीपुर कस्बे की है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पति समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

मऊरानीपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी को अपनी पत्नी के अफेयर का शक था। कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी पर लगातार नजर रखे हुए थे। परिजन ने बताया-सोमवार शाम को कारोबारी की पत्नी किसी से मिलने के लिए शहर के एक होटल में गई थीं। जानकारी होने पर पीछे से कारोबारी भी पहुंच गए।

महिला होटल में किसी युवक के साथ थी। लेकिन पति को देखते ही युवक वहां से भाग गया। महिला ने पति को देखा तो घबरा गई। उसी वक्त उसे पड़ोसी प्रमोद उर्फ सोनू आर्य दिख गया। पड़ोसी से उसने सारी बातें बताते हुए किसी तरह बाहर निकालने के लिए मदद मांगी। महिला और पड़ोसी को बात करते पति ने देखा तो आगबबूला हो गया।

प्रमोद आर्य ने बताया कि महिला के पति ने यह समझ लिया कि उसकी पत्नी के साथ अफेयर वाला युवक वही है। वह सीधे उसके पास आया और परिवार के अन्य लोगों की मदद से उसे मारने लगा। फिर उसे होटल से खींचते हुए मोहल्ले में स्थित दुकान तक लेकर आए। यहां परिवार के लोग उसपर टूट पड़े। बेरहमी से उसे मारते रहे। पीड़ित सोनू उर्फ प्रमोद आर्य ने कहा- मैं किसी काम से जयंती पैलेसे होटल में गया था। वहां पड़ोस की एक महिला युवक के साथ आई थी। तभी उसके घरवाले होटल में आ गए। यह देखकर महिला मेरे पास आई और बोली कि मेरे घरवाले आ गए। मेरी हेल्प कर दो, मैं पकड़ न जाऊं। तब मैं उसको पीछे वाले गेट से निकालने में मदद करने लगा। तभी पति ने हम दोनों को साथ में देख लिया।

परिजन ने महिला और मुझे पकड़ लिया। महिला ने कहा भी कि मैं किसी और लड़के के साथ आई थी। मेरा कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी वो मुझे पकड़कर दुकान पर ले गए। वहां 6 से 7 लड़कों ने बेरहमी से पीटा। वे मुझे जान से मारना चाहते थे। बचाने आए मेरे पिता और भाई को भी पीटा। बाद में पुलिस ने आकर हम तीनों को अस्पताल पहुंचाया।

मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद जयंती पैलेस के पास मौजूद थे। गलतफहमी के चलते राजेश, मुकेश व अन्य लोगों ने प्रमोद के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *