Winter Vacation: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में विंटर वेकेशन कब होगी?
नई दिल्ली (Winter Vacation). दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूली छात्र विंटर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उत्तर भारत में दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगता है, जिसके कारण हर साल स्कूलों में लंबी छुट्टियां घोषित की जाती हैं. हालाकि, शिक्षा विभाग या स्थानीय जिलाधिकारी की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभी तक छुट्टियों की डेट्स जारी नहीं की गई हैं. लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न और ठंड के मौजूदा रुझानों को देखते हुए विंटर वेकेशन जल्दी शुरू होने का अनुमान है.
नोएडा और गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा हैं. यहां विंटर वेकेशन आमतौर पर दिसंबर के अंतिम हफ्ते से जनवरी के मध्य तक चलती है. ये छुट्टियां बच्चों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से बचाती हैं. पिछली रिपोर्ट और शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, आमतौर पर यह अवकाश क्रिसमस (25 दिसंबर) के आस-पास या 31 दिसंबर से शुरू होता है और लगभग 10 से 15 दिनों तक चलता है. ठंड की तीव्रता के आधार पर कई बार डीएम सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ा देते हैं, जैसा कि पिछले वर्षों में हुआ है.
Schools Closed in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में विंटर वेकेशन कब से शुरू हो सकती है?
नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की शुरुआत के लिए 2 मुख्य तिथियों पर अनुमान लगाया जा रहा है, जो पिछले शैक्षणिक पैटर्न पर आधारित हैं:
अनुमानित शुरुआती तिथि 2: 31 दिसंबर 2025 (नए साल से ठीक पहले)
अवकाश की अवधि: लगभग 10 से 15 दिन.
स्कूल खुलने की संभावित तिथि: जनवरी 2026 के दूसरे हफ्ते में.
सरकारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में आमतौर पर लगभग 12 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है, जो 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक हो सकता है. लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में स्थानीय मौसम को देखते हुए अंतिम फैसला DM लेते हैं.
पिछले 4 सालों की विंटर वेकेशन का पैटर्न
नोएडा और गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों में शीतकालीन अवकाश का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है, जो 31 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी के मध्य तक चलता है:
| शैक्षणिक वर्ष | छुट्टी शुरू होने की डेट | छुट्टी खत्म होने की डेट | कुल अवधि (लगभग) |
| 2024 | 31 दिसंबर | 15 जनवरी | 16 दिन |
| 2023 | 31 दिसंबर | 14 जनवरी | 15 दिन |
| 2022 | 31 दिसंबर | 14 जनवरी | 15 दिन |
| 2021 | 31 दिसंबर | 14 जनवरी | 15 दिन |
पिछले कुछ सालों में गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए छुट्टियों को 18 जनवरी तक भी बढ़ाया गया था. यह पूरी तरह से मौसम पर निर्भर करता है.
इन बातों का रखें ध्यान
- छात्रों और अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि अंतिम निर्णय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति का आकलन करने के बाद संबंधित जिलाधिकारी द्वारा ही जारी किया जाता है.
- अंतिम फैसला: छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा के लिए शिक्षा विभाग या नोएडा/गाजियाबाद के जिलाधिकारी के नोटिस पर ही भरोसा करें.
- कक्षा 9 से 12: कई बार निचली कक्षाओं (कक्षा 1 से 8) की तुलना में कक्षा 9 से 12 की छुट्टियां कम होती हैं या उनके स्कूल का समय बदल दिया जाता है (जैसे सुबह 10 बजे से 3 बजे तक).
- होमवर्क: लंबी छुट्टियों के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शिक्षक उन्हें होमवर् देते हैं.

