सन्तों की कृपा से भारत विश्वगुरु अभियान की ओर अग्रसर : भगवानदीन साहू
छिंदवाड़ा. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों के कारण भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनेगा । यह कहना है – राजनीतिक विश्लेषक एव सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू का। जिन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह देश के लिए गर्व की बात है ।
पूरे विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है । गत दिवस न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी सदस्य के लिए मतदान हुआ जिसमें लगभग 194 देशों ने भाग लिया । जिसमें से 146 देशों ने भारत के पक्ष में वोट किया । अमेरिका ,रूस ,फ्रांस ,ब्रिटेन , चीन के साथ भारत भी अब स्थाई सदस्य होगा । श्री साहू ने इसके पीछे की वजह बताई की, यह संतो का आशिर्वाद है… परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू ने 40 वर्ष पूर्व यह संकल्प चलाया था कि “भारत विश्व गुरु बनेगा ” और इसके लिए उन्होंने बहुत लंबा प्रयास किया । देश में 44 करोड़ साधको की फ़ौज ,550 आश्रम , 18 हजार बाल संस्कार केंद्र , सैकड़ों गुरुकुल , विश्व के 167 देशो में मातृ – पितृ पूजन दिवस , तुलसी पूजन दिवस , विश्व के 10 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा ऋषि प्रसाद साहित्य का पठन , पूरे विश्व मे आध्यात्मिक क्रांति लाना ऐसे अनगिनत सेवा कार्य हैं । पूज्य बापूजी के सत्संग कार्यक्रम में बहुत से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और राज्यपालो का आना जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद मोदी , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं । तुलनात्मक अध्ययन से देखें तो ज्ञात होता है कि इस वर्ष महाकुंभ में लगभग 64 करोड़ लोगों ने गंगा स्नान किया वहीं उनके साधकों ने 14 फरवरी को 71 करोड़ से अधिक माता पिता का पूजन करवाया , भारत को वीटो पावर के लिए 146 देशों की सहमति मिली वहीं पूज्य बापूजी का सेवाकार्य 167 देशों तक है । पूरे विश्व मे सबसे अधिक जनसंख्या हमारे देश की है। फिर भी कोरोना काल में जनहानि का प्रतिशत अन्य देशों की अपेक्षा कम रहा । यह सब जानकारी गूगल पर भी उपलब्ध हैं । पूज्य श्री ने पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की परंपरा को आगे बढ़ाया सुखी ,सम्मानित और स्वस्थ रहने की कला सिखाई ।
ऐसे अनगिनत कारण है की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के लिए भारत को नामिनित किया ।पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से वो समय भी शीघ्र आएगा की पूरे विश्व के हर घर मे सनातन संस्कृति की जय होगी । संस्था से जुड़े समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी, राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुनबी समाज के मार्गदर्शक सुभाष इंगले , साहू समाज के ओमी साहू , कलार समाज के प्रमुख बबलू सूरज प्रसाद माहोरे ,आई टी शेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , ओमप्रकाश डहेरिया ,अश्विन पटेल ,गणराज ठवरे, रामेश्वर करमेले आदि ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त देशवासियों को बहुत बहुत साधुवाद दिया ।