यूपी में महिला अफसर को घेरा, मोबाइल तोड़ा:खनन माफिया ने धमकाया- जान से मार डालेंगे
सीतापुर में महिला अफसर से खनन माफियाओं ने बदसलूकी की है। अफसर टीम के साथ अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थीं। महिला अफसर अवैध खनन का वीडियो बनाने लगीं, तो खनन माफियाओं ने उन्हें घेर लिया।
अफसर का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। उनका धक्का देकर गिरा दिया। धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। होमगार्ड्स ने अफसर को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
महिला अफसर ने डीएम अभिषेक आनंद को पूरी घटना बताई। पुलिस ने महिला अफसर की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला रामकोट थाना इलाके का है।
महिला अफसर ने शिकायत में कहा- मुझे 6 नवंबर की रात 1 बजे उन्हें धनईखेड़ा में अवैध खनन के इनपुट मिले। इसके बाद मैं होमगार्ड राधेलाल और महेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गई। वहां जेसीबी, डंफर और ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का खनन करते मिले।
जेसीबी चालक से हमने कागज दिखाने को कहा। इससे पता चला कि डीएम ऑफिस से दिवाकर प्रसाद ने 26 अक्टूबर से 24 नवंबर तक के लिए गाटा संख्या 125 साधारण मिट्टी की खुदाई के लिए परमिशन ली है। मगर खुदाई दूसरी जगह हो रही थी। वो भी अंधेरे में।
जेसीबी चालक से पूछने पता चला कि यह अवैध खनन अरजीत शुक्ला उर्फ छोटे भइया नाम का व्यक्ति करवा रहा है। इसके बाद ड्राइवर ने अरजीत को फोन किया। कहा- मैडम जांच करने आई हैं। थोड़ी देर बाद अरजीत अलावा 4 और लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा।
मैं अपने मोबाइल से बात कर रही थी। उसने मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर लिया और जमीन पर पटक दिया। हाथ पकड़कर मुझे धक्का दे दिया, जिससे मैं गिर गई। मेरे साथ छेड़खानी की। मुझे गालियां दीं।
होमगार्ड्स ने मुझे बचाने का कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी जान से मार देने की धमकी दी। इसकी सूचना ड्राइवर में सीनियर अफसरों को देनी चाही तो उसका भी मोबाइल छीनकर फेंक दिया। उसके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
महिला अफसर ने डीएम अभिषेक आनंद को पूरी घटना बताई। डीएम के आदेश के बाद 12 नवंबर को पुलिस ने अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बुधवार देर रात तीन आरोपियों को आकाश, राजकुमार, नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों चालक है। मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद की तलाश जारी है।