google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

महिला बोली- मेरा रेप हुआ, दरोगा ने 1 लाख लिए

कानपुर की एक महिला सोमवार को लखनऊ जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिली। उसने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे साथ फुफेरे भाई ने रेप किया। उसने मेरा प्लॉट बिकवा दिया। जब मैं शिकायत लेकर थाने पहुंची तो मुझे भगा दिया गया। फिर मैंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। उनके आदेश पर जांच कल्याणपुर थाने के एक दरोगा को मिली।

दरोगा ने आरोपी से एक लाख रुपये ले लिए। मगर मेरी तहरीर पर कोई एक्शन नहीं लिया। अब मुख्यमंत्री कार्यालय पुलिस आयुक्त से मामले में जवाब मांगा है।

फुफेरे भाई ने रेप किया, प्लॉट बिकवा दिया कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी रुचि सिंह (काल्पनिक नाम ) ने बताया कि मैं अपने नाबलिग भाई के साथ रहती हूं। साल 2020 में मेरे पिता और 2023 में मेरी मां की मौत हो गई। मम्मी-पाप की मौत के बाद मेरा फुफेरा भाई अनिरुद्ध सिंह उर्फ अतुल घर आया। उसने कहा- मैं कोई दिक्कत हो तो बताना। वह मेरे घर आने जाने लगा। एक दिन उसने मेरे साथ गलत हरकत की तो मैंने उसे डांटकर भगा दिया फिर वह 2 महीने बाद वापस आया। उसने फिर मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैं सुसाइड करने लगी तो उसने माफी मांग ली।

फिर एक दिन उसने कहा कि तुम अपना बारासिरोही वाला मकान बेच दो। तुम्हें दूसरी जगह उसी पैसे का मकान दिलवा दूंगा। मैं राजी हो गई। मकान बिकने के बाद आरोपी ने 10 लाख रुपए अपने खाते में डाल लिए। आठ लाख मुझे दिए। जब मैंने पूछा कि बाकी के पैसे तो उसने कहा कि वह मुझे 50 वर्गगज का प्लाट दिलवा देगा। पैसा उसके भाई के नाम फिक्स करवा देगा।

करीब एक माह पहले रात में आरोपी अनिरुद्ध मेरे घर आया। वह सीधे मेरे भाई के कमरे में पहुंचा। उसने मेरे भाई का तकिए से मुंह दबा दिया। बोला- पैसे और अपने भाई में से किसी एक को चुनो। अगर तुमने मुझसे पैसे मांगे तो मैं तुम्हारे भाई को मार दूंगा। उसने मेरे साथ रेप किया। फिर उसने कहा कि अगर ये सब किसी को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को मार दूंगा।आरोपी बोला- 1 लाख रुपए दरोगा को दिए हैं, तुम कुछ नहीं कर पाओगी पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं थाने और चौकी गई। मगर पुलिस ने मेरी नहीं सुनी। मुझे भगा दिया गया। फिर मैं 10 दिन पहले पुलिस आयुक्त के पास पहुंची। तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जांच कल्याणपुर थाने में तैनात दरोगा राजवीर सिंह को मिली।

दरोगा ने अनिरुद्ध सिंह उर्फ़ अतुल को पनकी रोड चौकी बुलवाया। मुझे एक लाख रुपए दिलवाए। बोला- बाकी के पैसे भी दिलवा दिया जाएगा। कुछ दिन बाद फिर मैंने अतुल से पैसे मांगे। मगर उसने नहीं दिए। दरोगा के पास मैं गई तो उसने डांट कर भगा दिया। आरोपी अतुल ने मुझसे कहा कि अब वह बाकी पैसा नहीं देगा। एक लाख रुपए दरोगा को दे दिया है। अब तुम कुछ नहीं कर पाओगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *