google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कल्याण ज्वेलर्स से महिलाओं ने 14 लाख के गहने चुराए

यूपी के प्रयागराज में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से 4 महिलाओं ने 14 मिनट में करीब 14 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंची थीं, ताकि किसी को शक न हो। उनमें एक ने ज्वैलरी खरीदने के बहाने सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाया।

बाकी महिलाएं पास में ही गहनों वाले काउंटर के पास लगी कुर्सियों पर बैठ गईं। जब सेल्समैन गहने दिखाने में बिजी हो गया तो मौका पाकर एक महिला ने सोने की ईयर-रिंग से भरा डिस्प्ले पैड उठा लिया। उसने डिस्प्ले पैड अपनी बाईं ओर बैठी दूसरी महिला को सौंप दिया, जिसने उसने अपने शॉल में छिपा लिया।

पूरी वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। मामला 31 दिसंबर का सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का है। इसका वीडियो अब सामने आया है। मामले में मैनेजर की ओर से सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं पर FIR दर्ज कराई गई है। महिलाओं की तलाश की जा रही है।

अब पढ़िए 6 मिनट के CCTV फुटेज में क्या-क्या…

  • महिला ने छिपाया गहनों वाला पैड: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं शाम 4:16 बजे शोरूम में दाखिल हुईं। एक महिला काउंटर पर खड़े सेल्समैन से ज्वैलरी दिखाने के लिए कहने लगी। उसकी तीन साथी महिलाएं दूसरे काउंटर पर लगी कुर्सियों पर जाकर बैठ गईं।
  • डिस्प्ले पैड में कुल 12 जोड़ी ईयर-रिंग थीं: कुछ देर बाद दूसरे काउंटर पर बैठी महिलाओं में हरे रंग की साड़ी पहने महिला उठती है। वह इधर-उधर देखती है। जब उसे लगता है कि कोई नहीं देख रहा तो काउंटर में रखा ईयररिंग का डिस्प्ले पैड उठा लेती है। इस डिस्प्ले पैड में कुल 12 जोड़ी ईयर-रिंग थीं।
  • 14 मिनट में 14 लाख के जेवर पार: वह तेजी से डिस्प्ले पैड अपने बाईं ओर बैठी दूसरी महिला को पकड़ा देती है। जो उसे अपनी शॉल में छिपा लेती है। इस दौरान पहले वाली महिला दूसरे काउंटर पर सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाए रखती है। करीब 14 मिनट बाद यानी 4.30 बजे पर चारों महिलाएं डिस्प्ले पैड समेत ईयर रिंग लेकर शोरूम से बाहर निकल जाती हैं।

मैनेजर बोले- 12 जोड़ी ईयर रिंग चोरी हुई इस मामले में शोरूम के मैनेजर शहान खान ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया- कल्याण ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी अनंत ज्वैलर्स के पास है। इसमें वह मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 31 दिसंबर को ईयर रिंग का एक पैड चोरी हो गया, उसमें कुल 12 जोड़ी ईयर रिंग थीं। इसकी कीमत कुल 14 लाख रुपए आंकी गई।

पुलिस खंगाल रही फुटेज सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया- FIR दर्ज कर ली गई है। शोरूम के सीसीटीवी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं की तलाश की जा रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *