प्राचीन ठाकुर मन्दिर से महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा स्थित प्राचीन ठाकुर जी मन्दिर ग्राम ठीकरिया में श्री सीताराम जी व मां जमुवाय शिव परिवार एवं बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हनुमान मन्दिर जोगियान (प्याऊ) से गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए प्राचीन ठाकुर जी मन्दिर कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा से पूर्व गणेश पूजन के साथ 251 कलशों का पूजन करवाया गया। कलश यात्रा 05 किलोमीटर लम्बी थी जिसमें ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर जलपान की व्यवस्था करवाई गई। जिसमें सर्व समाज की सहभागिता रही। मन्दिर कमेटी सदस्यों ने बताया की प्राचीन ठाकुर जी मन्दिर में शिव परिवार व बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। 09 मई को प्रात मूर्ती पूजन व 10 मई शुक्रवार को मूर्ति नगर भ्रमण, मूर्ति प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, शिव विवाह कथा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। वहीं रात्री में प्रकाश चंद गुर्जर एण्ड पार्टी त्रिवेणी धाम द्वारा जागरण किया जाएगा।