google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

यूपी में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 50% होगी : CM योगी

सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा- आज प्रदेश में महिलाएं पुलिस समेत अन्य सेक्टर्स में काम कर रही हैं। प्रदेश में उनकी भागीदारी 14 से बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गई। आने वाले समय में इसे 50 फीसदी तक ले जाएंगे। पुलिस समेत अन्य विभागों में सरकार इस पर काम कर रही है।

योगी ने कहा- डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस पर यूपी सरकार विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। लखनऊ में बनी मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। यूपी ने देख लिया है कि कैसे दंगा मुक्त हुआ जाता है, कैसे सुशासन की नींव को सुदृढ़ किया जा सकता है।

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। लोग कहते हैं कि यूपी विधानसभा में कामकाज का माहौल कम होता है, लेकिन इस बार विधानसभा में लगातार 36 घंटे चर्चा हुई। सीएम ने विधानसभा पर झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। योगी पगड़ी पहनकर पहुंचे थे, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक धोती-कुर्ता में पहुंचे। योगी ने गुब्बारे छोड़कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का समापन किया।

योगी ने कहा- क्वालिटी एजुकेशन के लिए सरकार स्कूल की पेयरिंग यानी मर्जर कर रही है। छात्र और शिक्षकों का रेशो ठीक किया जा रहा है। यह निश्चित किया जा रहा है कि न्यूनतम 3 शिक्षक हर स्कूल में हो। जो स्कूल खाली होते हैं उनको प्री-प्राइमरी के रूप में विकसित किया जाएगा। हम एक भी बेसिक स्कूल को बंद नहीं कर रहेंगे। प्री-प्राइमरी, बाल वाटिका और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सीएम पोषण मिशन से जोड़ा जा रहा है।

योगी ने कहा- यूपी का परसेप्शन बदला है। यहां का युवा पहचान छिपाता था। अब अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहा। दंगे होते थे। न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी। सूर्य अस्त के साथ कर्फ्यू जैसा माहौल था। हमने परसेप्शन को बदला है। तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। युवाओं के लिए नौकरी की संभावना बढ़ी है। 8 साल में 8.50 युवा को नौकरी दी। 1.62 करोड़ युवा को MSME सेक्टर से जुड़े। प्रदेश में उद्यमी से पूछेंगे तो यूपी को कहेंगे।

यूपी देश में इन्वेस्टमेंट का ड्रीम राज्य है। यहां 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आया है। इसके पहले यूपी को बीमारू राज्य बना दिया गया। लेकिन अब यूपी देश की दूसरी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। पहले यह 7 वीं अर्थ व्यवस्था थी। 2047 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा तो यूपी का 1 ट्रिलियन थी। यूपी नेशनल ग्रोथ रेट से आगे है।

सीएम योगी ने कहा- क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में सरकार स्कूल की पेयरिंग कर रही है है। जिन स्कूलों में 50 से कम बच्चे हैं, उन्हें अन्य विद्यालय से जोड़ा जा रहा है। छात्र और शिक्षकों का रेश्यो ठीक किया जा रहा है। यह निश्चित किया जा रहा है कि न्यूनतम 3 शिक्षक हर विद्यालय में हों। पेयरिंग के बाद जो विद्यालय खाली होते हैं उन्हें प्री-प्राइमरी के रूप में विकसित किया जाएगा। हम बेसिक स्कूलों को बंद नहीं करेंगे यह ध्यान दिया जा रहा है। एक किलोमीटर से दूर किसी भी बच्चे को स्कूल नहीं जाना पड़े यह भी ध्यान रखा जा रहा है। प्री-प्राइमरी, बाल वाटिका और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सीएम पोषण मिशन के साथ जोड़ा जा रहा है।

बेसिक एजुकेशन में 1.36 लाख से ज्यादा विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के साथ जोड़ा। प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा का एक नया मॉडल दिया है, जिसमें श्रमिकों के बच्चों और कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों के स्कूल के लिए इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया है। प्रदेश के 18 कमिश्नरी स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 18 अटल विद्यालय दिए हैं। सीएम कंपोजिट विद्यालयों को पहले चरण में हर जनपद मुख्यालय पर, दूसरे चरण में तहसील मुख्यालय पर, तीसरे चरण में विकासखंड स्तर पर और चौथे चरण में न्याय पंचायत स्तर पर बनाया है।

सीएम योगी ने कहा- लखनऊ में बनी मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस किया। हाल में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की शक्ति का सफल क्रियान्वयन देखा है। मैं सभी सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में देश की अखंडता को मजबूत किया है। जब सैनिक देश की सीमाओं पर होता है तो हम सुरक्षित रहते हैं। इसी पर सुदृढ़ भारत का निर्माण हो रहा। आपने 78 वर्षों की यात्रा को देखा है अनुभव किया है। स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं हो सकती। स्वतंत्रता का मतलब अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होने का अवसर है। अगर हर नागरिक दायित्व का निर्वहन करने लग जाए तो पीएम का विकसित भारत का संकल्प पूरा होने में देर नहीं लगेगी। भारत 2047 में विकसित राष्ट्र होगा। दुनिया की बड़ी ताकत होगी। 11 वर्षों में सुनियोजित प्रयास और टीम वर्क से भारत दुनिया की 4 थी बड़ी अर्थ व्यवस्था बना है। लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के अड्डों को तहस नहस करती है। वह भी स्वदेशी मॉडल का लोहा मान रहे। चाहे मिसाइल हो या ड्रोन। पीएम ने इसी पर आगे बढ़ने का आवाहन किया है। हमें स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा। अपने हस्त शिल्प और किसान के वस्तुओं को हम खरीदते हैं तो स्वदेशी का मॉडल आगे बढ़ेगा। यूपी में स्वदेशी का मॉडल आगे बढ़ाया गया। 2017 से पहले सब कुछ था लेकिन उपेक्षा हुई। सूक्ष्म और लघु के क्लस्टर थे, लेकिन वह पलायन कर गए थे। निराशा थी। पीएम के मार्गदर्शन में एक जनपद एक उत्पाद का मॉडल पूरे देश में धूम मचा रहा। डोमेस्टिक मार्केट दोगुने से अधिक बढ़ाने में सफल रहा है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *