google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

500 की शर्त बनी युवक के लिए यमराज! लगा दी लहरों में छलांग

बागपत. महज 500 रुपए की शर्त ने एक युवक की जिंदगी छीन ली. दोस्तों से शर्त जीतने के लिए 20 वर्षीय जुनैद ने उफनती यमुना नदी में निवाड़ा पुल से छलांग लगा दी. लगभग 600 मीटर तक तैरने के बाद वह डूब गया. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी अंतिम आवाजें सुनकर हर कोई सिहर उठा. फिलहाल गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं.

मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ग्राम नंगला निवासी जुनैद का परिवार लंबे समय से निवाड़ा गांव की ईदगाह के पास रह रहा है. जुनैद मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था और ट्रक में ईंट भराई का काम करता था. बुधवार दोपहर वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ यमुना का जलस्तर देखने पुल पर पहुंचा. बातचीत के दौरान युवकों ने आपस में मजाक-मजाक में शर्त लगा दी कि जो यमुना पार करेगा, उसे 500 रुपये मिलेंगे. जुनैद ने यह चुनौती स्वीकार कर पुल से छलांग लगा दी.

600 मीटर तक तैरा, फिर डूब गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुनैद ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 600 मीटर तक तैरकर नदी के दूसरे किनारे के पास पहुंचने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव के कारण अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूब गया। दोस्तों और राहगीरों के शोर मचाने पर ग्रामीण व गोताखोर मौके पर पहुंचे. काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

वायरल वीडियो में सुनी गई अंतिम आवाज
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो गया. इसमें जुनैद की आवाज साफ सुनाई दे रही है. मैं हार गया, मुझे पता है पानी बहुत तेज है. 500 रुपए की शर्त लगाई, पानी से निकलने की शर्त गलत लगाई. इस वीडियो को देखकर लोगों की रूह कांप उठी

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
जुनैद के पिता की मौत करीब पांच साल पहले बीमारी से हो चुकी थी. घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. उसके भाई जावेद ने आरोप लगाया कि दो-तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर पुल पर ले गए और कूदने पर उकसाया. जब वह डूब गया तो सभी युवक मौके से भाग निकले. अब परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस और ग्रामीणों की कोशिशें जारी
घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि दोस्तों की शर्तबाजी के चलते युवक ने नदी में छलांग लगाई थी. फिलहाल गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *