खुर्जा में अवैध प्लॉटिंग पर चला पीला पंजा
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में गुरुवार को बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार है जब प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर ‘पीला पंजा’ चलाया है। प्राधिकरण ने खुर्जा नगर क्षेत्र के सुभाष रोड और मुंडाखेड़ा रोड पर पनप रही अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों को ध्वस्त किया। ये कॉलोनियां बिना मानचित्र स्वीकृति और निर्धारित मानकों के विपरीत बसाई जा रही थीं।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ। अभियान में मौजूद सीनियर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद मिश्रा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तोड़फोड़ अभियान में विभागीय अधिकारी और जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। बीकेडीए का कहना है कि अवैध प्लॉटिंग पर ‘पीला पंजा’ चलाने का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

