योगी ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधि संग की बैठक, सांसद-विधायक के मोबाइल बाहर रखवाए
गोरखपुर में CM योगी तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज दूसरे दिन एनेक्सी सभागार में विकास कार्यों की बैठक की। इसमें गोरखपुर व बस्ती मंडल के सांसद, विधायक व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जाने से पहले सभी सांसद व विधायक के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए।
कुछ विधायकों ने इसका कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने हाथ जोड़कर बताया गया कि ऊपर से आदेश है। जनप्रतिनिधियों ने सहयोग करते हुए अपने मोबाइल बाहर छोड़ दिए।
बैठक में शामिल PWD के अधिकारियों के मोबाइल भी बाहर ही रखे गए हैं। सुबह करीब 11 बजे बैठक शुरू हुई। बैठक में दोनों मंडलों के विकास कार्यों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधि अपने यहां के विकास कार्यों की स्थिति बताई।
अधिकारियों से उस पर जवाब तलब किया जा रहा है। CM ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की निगरानी करें। अधिकारी नियमित रूप से कार्य की प्रगति से अवगत कराएं।
मुख्यमंत्री की बैठक संपन्न हो चुकी है। सभी विधायक व सांसद निकल गए। CM योगी ने कहा-जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की निगरानी करें। अधिकारी नियमित रूप से कार्य की प्रगति से अवगत कराएं।