Hindi News LIVE

योगी बोले- बेटी पर नजर डाली तो हाथ-पैर कटवा देंगे, प्रयागराज में कहा- चौराहे पर जुलूस निकलवाएंगे

Share News

प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा- हम अपराध और अपराधियों को बख्शेंगे नहीं। हम सुरक्षा और सम्मान सबको देंगे। विकास सभी का करेंगे। लेकिन, किसी ने राह चलती बेटी पर हाथ डालने का प्रयास किया तो उसके हाथ अलग होंगे, पैर अलग होंगे। जुलूस निकलवा देंगे।

सीएम ने कहा- बड़ी बड़ी घोषणा करने वाले लोग माफिया के सामने कभी नाक रगड़ते थे। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। ये दंगाइयों और माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे। इन्हें बुलडोजर देखते ही हार्ट अटैक आ जाएगा।

सीएम योगी ने फूलपुर के इफको में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। यहीं पर 15448 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र को 111 करोड़ की 146 परियोजनाओं की सौगात दी।

योगी ने कहा- पहले चाचा-भतीजे लूट मचाते थे। ये लोग एरिया बांट देते थे। कहां चाचा जाएगा, कहां भतीजा जाएगा। जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धक्का मार दिया जाता था। लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है।

योगी ने कहा- हम लोग UPSSSC के माध्यम से 40 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी देने जा रहे हैं। यूपी में नौकरी की कमी नहीं होगी। शिक्षा आयोग का गठन हो चुका है। बेसिक, माध्यमिक, उच्च, व्यवसायिक और मेडिकल… 60 हजार नियुक्तियां वहां भी इंतजार कर रही हैं। अलग-अलग विभागों में नौकरी मिलेंगी।

योगी ने कहा- हमारी सरकार में दंगे नहीं हुए हैं। पहले महीनों-महीनों तक दंगे होते थे। आपने सुना है क्या कि साढ़े सात सालों में कोई दंगा हुआ है। पहले बड़े-बड़े दंगे होते थे। अब कोई दंगा कर पाएगा क्या। दंगे करने की कीमत क्या होती है, जब उनके पोस्टर लगे, सात पीढ़ियों तक वसूली की जाएगी।

अब अच्छे-अच्छे माफिया भूल गए हैं। आप ने अच्छे-अच्छे माफियाओं की पैंट गिली होते हुए भी देखी होगी। ये माफिया समाज के कोढ़ हैं। जब तक आप इन्हें निकालकर बाहर नहीं करेंगे, तब तक ये लोग वर्तमान और भविष्य दोनों खराब करने का काम करते रहेंगे।

योगी ने कहा- नौजवानों के साथ जो खिलवाड़ करेगा। उसे जेल भिजवा देंगे। हमने प्रयागराज में माफिया की जमीन को कब्जा मुक्त करा गरीबों के लिए आवास बनवाए हैं। हम समाज के अलग-अलग तबके के लिए सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कार्य करने का एक जज्बा होना चाहिए।सीएम योगी बोले- इन लोगों ने पहचान का संकट खड़ा किया था। जो आज भेड़िए के नाम पर आप को गुमराह करने आए हैं। इनकी ये प्राइवेट कंपनी लिमिटेड है। सत्ता में आए थे तो चाचा-भतीजा वसूली में व्यस्त हो गए थे। प्रयागराज से ज्यादा यह बात कौन जानता है। यहां तो उनके पोस्टर लग गए थे। पता नहीं किस-किसको आयोग के अध्यक्ष बना दिया था। ये अध्यक्ष नौजवानों से लूट करने में व्यस्त हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *