Hindi News LIVE

योगी बोले-बेटी की हत्या में सपा का ही दरिंदा होगा, अयोध्या सांसद नौटंकी कर रहे

Share News
4 / 100

सीएम योगी ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर पहली बार बयान दिया। सीएम गुस्से में नजर आए। कहा- बेटी की हत्या में सपा का ही दरिंदा शामिल होगा। घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे। ये लोग (सपाई) सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है।

सीएम ने कहा- सपा को गाजी-पाजी प्यारे हैं। इनको मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब यादव प्यारा है, जो एक बेटी पर सीधे-सीधे हाथ डालता है।

समाजवादी पार्टी ‘सनातन धर्म’ विरोधी है। यह भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है। समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है। ‘वो’ श्री अयोध्या धाम में कारसेवकों का रक्त बहाते थे और हम लोगों ने दीपोत्सव की यात्रा प्रारंभ की। मिल्कीपुर का चुनाव ‘राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद’ का चुनाव बन गया है।

मिल्कीपुर विधानसभा में 5 फरवरी को उपचुनाव है। 8 को नतीजे आएंगे। योगी ने 10 दिन में दूसरी बार मिल्कीपुर में रैली की। वह 6 महीने में 6वीं बार मिल्कीपुर पहुंचे थे।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। मीडिया कर्मियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। कहा- इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दूंगा।

हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। हे राम…माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? हम इस्तीफा दे देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *