योगी का आदेश- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करो; हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनेंगे
यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। योगी ने प्रदेश से घुसपैठियों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके तहत 17 नगर निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। डिटेंशन सेंटर हर मंडल में बनाए जाएंगे। नगर निकायों में काम करने वाले रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। सूची कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाएगी। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में आ गया है।
इससे पहले सीएम योगी ने 22 नवंबर को अवैध घुसपैठ पर राज्यभर में कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया था। उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। हर जिले के डीएम को अपने-अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी होगी।
सरकार का यह फैसला हाल के सुरक्षा आकलनों और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के बाद आया है। रिपोर्टों में यूपी के कई जिलों में घुसपैठियों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों के संकेत मिले थे।
सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्य के 20 से अधिक जिलों में पहले ही सर्वे शुरू हो चुका है। जहां घुसपैठियों की संख्या ज्यादा है, वहां अभियान को और तेज किया जाएगा। डिटेंशन सेंटरों में रखे गए घुसपैठियों को कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उनके मूल देश को वापस भेजा जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और संबंधित दूतावासों से समन्वय बनाया जाएगा।

