google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा

बांग्लादेश पर इनका मुंह बंद, जैसे फेविकोल लगा है; संगम में 3 डुबकी भी लगाई

सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर हैं। संगम में स्नान और लेटे हनुमान जी के पूजन के बाद वह जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जाति और संप्रदाय के नाम पर बंटोगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। जाति, मत और संप्रदाय के आधार पर किया गया विभाजन हमारे लिए भी उसी तरह सर्वनाश का कारण बनेगा, जैसा हम आज बांग्लादेश में देख रहे हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा- ‘ये लोग सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेकर हिंदू धर्म को तोड़ने की पूरी ताकत लगा रहे हैं। बांग्लादेश की घटनाओं पर इनका मुंह बंद है, लगता है जैसे किसी ने फेविकोल लगा दिया हो।’

मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर दर्शन करने गए। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा-पताका फहराई। जो लोग आज भी आपको बांटने का काम कर रहे हैं, वे आपके हितैषी नहीं हो सकते। इन्हें जब भी मौका मिलेगा, ये वही करेंगे जो पहले करते आए हैं-सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में लोगों को फिर से झुलसाएंगे।’

सतुआ बाबा और मंत्रियों के साथ बोटिंग का लुत्फ, लेटे हनुमान जी की पूजा

शनिवार सुबह पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले माघ मेले में संगम पर स्नान किया। तीन बार डुबकी लगाई। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी ने भी संगम में स्नान किया। स्वतंत्र देव ने 5 तो नंदी ने 7 डुबकी लगाई। योगी ने सतुआ बाबा के साथ बोटिंग भी की।

सीएम ने संगम नोज पर गंगा पूजन किया। लेटे हनुमानजी मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। फिर सतुआ बाबा के शिविर में साधु-संतों के साथ भोजन किया। इसके बाद ICCC सभागार में माघ मेले की समीक्षा की। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों को परखा।

सतुआ बाबा वही हैं, जिनके शिविर में प्रयागराज डीएम ने रोटी सेंकी थी। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने डीएम की चुटकी ली थी। कहा था- ये जो जाम लग रहा है, इसे देखो। सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो।

रोजाना 10 लाख लोग लगा रहे डुबकी

माघ मेले में रोजाना 10 लाख के आसपास श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बाद भी संगम की रेती पर साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी डेरा जमाए हैं। माघ मेला विदेशियों को भी खूब लुभा रहा है। विदेशी श्रद्धालु भी संगम पहुंच रहे हैं। 22 साल की लुक्रेशिया इटली से यहां आई हैं। वह दिन-भर भजन-कीर्तन करती हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *