google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

संत प्रेमानंद के इन उपायों से बन जाएंगे करोड़पति

1 / 100 SEO Score

मथुरा: आज के समय में कौन अमीर नहीं बनना चाहता? आज हर किसी का सपना है कि उसके पास खुद का घर, गाड़ी और बंगला हो. वो भी अमीर लोगों की तरह शानों-शौकत वाली जिंदगी जिएं. मगर, पैसों की तंगी उनके इस सपने पर पानी फेरने का काम करती है. कभी-कभार लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गलत काम में भी फंस जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सही रास्ते पर चलकर बिना पैसों के अमीर कैसे बन सकते हैं? यह सवाल हर किसी के मन में एक ना एक बार जरूर आया होगा, लेकिन दूसरे ही पल ऐसा होना असंभव सा भी लगा होगा. मगर, क्या आपको पता है, आप बिना पैसों के अमीर बन सकते हैं. जी हां, सच में आप अमीर बन सकते हैं. मथुरा-वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज ने एक सरल उपाय दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे कोई बहुत जल्दी धनी बन सकता है. आइए जानते हैं धनवान बनने का महामंत्र…

देश-विदेश तक फेमस
प्रेमानंद महाराज आजकल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत सहज तरीके से उत्तर देते हैं. इस बार उनसे किसी ने धनी बनने का मंत्र पूछा तो उन्होंने बड़ा ही सहेज उत्तर दिया.

संत ने कहा कि अगर धनी बहुत जल्दी बनना है, तो सही उपाय है. लोग सोचते हैं मैं पैसे वाला बन जाऊं. मगर, सही मार्ग जो धन का है वो आप लोग जानते ही नहीं है. सही मार्ग धर्म का है. अगर धनी बहुत जल्दी बनना है तो आपको अगर 100 रुपये मिले ना तो आप उनमें से अपने परिवार पर खर्चा कर दो. उसमें से 2 रुपये किसी की ऐसी सेवा में लगा दो, जिसकी उसको बहुत जरूरत हो.

उन्होंने आगे कहा कि साधू सेवा, गौ सेवा, भागवत सेवा या किसी पशु पक्षी की सेवा में अगर 2 रुपये लगा दोगे तो भगवान 2,00,000 की व्यवस्था कर देगा. ऐसे ही अगर 2 लाख रुपये लगा दिए ना तो मालिक को 20 लाख की व्यवस्था कर देगा. अगर धनी बहुत जल्दी बनना है तो सही उपाय है की अगर ऐसा कोई जीव दिखाई दे, जो बीमार हो उसकी सेवा कर दो. वो अपने आप आपके पाप को नष्ट करके श्री का वर्धन कर देगा.

बता दें, प्रेमानंद महाराज से देश ही नहीं बल्कि विदेश भी लोग मिलने आते हैं. अभी मथुरा में उनके जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मथुरा में 6 दिन तक प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में महाराज के भक्त उसने मिलने के लिए पहुंचेंगे. इन दिनों महाराज अलग-अलग समय पर अपने भक्तों को दर्शन देंगे. प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या में भी बदलाव होगा, जिसकी जानकारी महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई है.

1 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *