General

आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे प्यार तो नहीं हुआ?, इन 10 संकेतों से पहचानें

Share News

आमतौर पर किसी भी रिश्ते की शुरूआत दोस्ती से होती है। दोस्ती दो लोगों के बीच की आपसी समझ और विश्वास पर आधारित एक रिश्ता है। इसमें दोनों अपने हर सुख-दुख को एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। कई बार लड़का-लड़की के बीच की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है, उनको पता भी नहीं चलता।

इसलिए ये जानना जरूरी है कि कहीं आपका दोस्त भी तो सीरियस रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता है। इसके संकेत डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों तरह के हो सकते हैं।

तो आज रिलेशनशिप कॉलम में हम बात करेंगे कि दोस्ती के प्यार में बदलने के क्या संकेत हैं। साथ ही जानेंगे कि क्या इससे दोस्ती पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।

क्या दोस्ती प्यार में बदल सकती है?

हां बिल्कुल, अगर आपका दोस्त आपके लिए रोमांटिक फीलिंग्स रखता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा क्योंकि दोस्ती रोमांटिक रिश्ते की एक ठोस नींव होती है।

आप अपने दोस्त की खूबियों और कमियों से अच्छी तरह परिचित होते हैं और दोस्त भी आपको विधिवत जानता है। दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को पहले से ही समझते हैं। इससे रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है।

कैसे जानें कि दोस्ती प्यार की तरफ बढ़ रही है

जब दोस्ती प्यार में बदलने लगती है तो दोस्त आपकी ज्यादा केयर करने लगता है। वह आपकी खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढ़ता है। वह ज्यादा-से-ज्यादा समय आपके साथ बिताना चाहता है।

दोस्ती के प्यार में बदलने के कुछ और संकेत भी हो सकते हैं।

जब बातचीत ज्यादा होने लगे

जब दोस्ती का रिश्ता प्यार की तरफ बढ़ने लगता है तो इसमें पहले की तुलना में ज्यादा बातचीत होने लगती है। दोस्त अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज आपसे शेयर करने लगता है। घंटों बातचीत के बावजूद वह आपसे ऊबता नहीं है। ये एक स्पष्ट संकेत है कि वह आपसे प्यार की उम्मीद कर रहा है।

अगर उसे आपके पार्टनर से जलन महसूस हो

दोस्तों के साथ अपने एक्स या मौजूदा पार्टनर के बारे में बात करना सामान्य बात है। हालांकि कई बार दोस्त को इन बातों से जलन होने लगती है क्योंकि वह मन–ही–मन आपसे प्यार करता है। ऐसे में अगर वह आपके पार्टनर के बारे में बातचीत करना अवॉइड करे तो ये भी एक संकेत है कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में आना चाहता है।

अगर उसकी बॉडी लैंग्वेज बदलने लगे

अपने दोस्त की बॉडी लैंग्वेज में होने वाले बदलावों पर नजर रखें। अगर वह आपके ज्यादा करीब आने की कोशिश करता है या लंबे समय तक आई कॉन्टैक्ट बनाने का प्रयास करता है तो ये संकेत है कि वह आपसे प्यार की उम्मीद कर रहा है।

जब वह आपके साथ फ्लर्ट करे

किसी के प्रति अपना इंटरेस्ट दिखाने के लिए किए जाने वाले व्यवहार को फ्लर्टिंग कहते हैं। अगर आपका कोई दोस्त ऐसा करता है तो इसका मतलब है कि उसके मन में आपके लिए स्पेशल फीलिंग्स हैं।

वह आपकी फैमिली के बारे में जानना चाहता है

जब कोई दोस्त आपकी ओर आकर्षित होता है तो वह व्यक्तिगत प्रश्न पूछकर आपके बारे में सब कुछ जानने की इच्छा रखता है। वह आपकी फैमिली के साथ भी जुड़ने की कोशिश करता है। ये इस बात का संकेत है कि वह आपके साथ अपने रिश्ते को दोस्ती से आगे ले जाना चाहता है।

वह आपको सरप्राइज देता है

अगर उसके दिल में आपके लिए स्पेशल फीलिंग्स हैं तो वह ऐसी एक्टिविटी करने की कोशिश करेगा, जो आपको पसंद हैं। जैसेकि आपके जन्मदिन पर सरप्राइज पार्टी देगा, आपके लिए स्पेशल गिफ्ट्स लाएगा वगैरह-वगैरह। ऐसी चीजें संकेत हैं कि वह आपको इम्प्रेस करना चाहता है।

वह आपको सपोर्ट करता है

अगर दोस्त आपको रोमांटिक रूप से पसंद करता है तो वह आपके हर एक सपने को पूरा करने में सपोर्ट करेगा। इसके लिए वह अपने स्तर से पूरी कोशिश भी करेगा। वह आपको इमोशनल और मोरल सपोर्ट देगा।

अगर दोस्त आपसे प्यार करने लगे तो क्या करें?

ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर है कि आप उसे किस नजरिए से देखते हैं। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं तो इस स्थिति को मैनेज करना थोड़ा कठिन हो सकता है। वहीं आप सिंगल हैं तो इस प्रपोजल पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं।

क्या दोस्त से प्रेमी बनने पर रिश्ता लंबा चल सकता है?

अगर आप सालों से करीबी दोस्त हैं तो आपके इंटरेस्ट एक जैसे हो सकते हैं। इसलिए दोस्त से प्रेमी बनने की अपनी जर्नी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा सकता है। आपसी समझ से ये रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है। हालांकि कोई भी बड़ा फैसला लेने में जल्दबाजी बिल्कुल करें।

प्यार का दोस्ती पर कैसा प्रभाव पड़ता है?

आपका दोस्त रिश्ते को लेकर सीरियस है। इसके लिए वह आपको प्रपोज करता है। लेकिन आप इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखना चाहते हैं तो इससे दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इससे दोस्ती तो टूटती ही है, साथ ही रिश्ता भी बिगड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *