google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

यूपी में चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के बागपत में चलती ट्रेन में सीट को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास सीट पर बैठने को लेकर उसका विवाद हो गया। इसके बाद 15 से 20 लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा।

बागपत से 10 किमी पहले खेकड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो आरोपी उतरकर फरार हो गए। ट्रेन में सवार युवक के एक साथी ने जीआरपी और परिवार को फोन किया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। घायल दीपक यादव को को ट्रेन से उतारकर CHC ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक दिल्ली में नौकरी करता था और हर शुक्रवार दिल्ली से बागपत स्थित घर आता था। पूरी घटना शुक्रवार की है, लेकिन इसका वीडियो आज सामने आया है। बागपत के खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी ऋषि यादव का बेटा दीपक (39) दिल्ली की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह ड्यूटी के बाद दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास दीपक का सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोकल युवकों से विवाद हो गया।

इसके बाद 15 से 20 लोगों ने उस पर लात-घूसों और बेल्टों से हमला कर दिया। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। आरोपियों ने फखरपुर से खेकड़ा स्टेशन तक, यानी करीब 10 किलोमीटर तक दीपक को पीटा।

ट्रेन में मौजूद एक यात्री दीपक को पहचानता था। उसने दीपक के घरवालों को फोन करके सूचना दी। दीपक परिवार का इकलौता लड़का था। 12 साल पहले दीपक की सावित्री से शादी हुई थी। दीपक के दो बच्चे हैं। 12 साल की बेटी आयुषी और ढाई साल का बेटा अविरल। एक बहन पल्लवी है। उसकी शादी हो गई है। दीपक करीब 15 साल से दिल्ली के भगीरथ पैलेस मे झूमर के शोरूम मे काम करता था।

3 वीडियो में क्या दिख रहा? घटना से जुड़े मारपीट के 3 वीडियो सामने आए हैं। इसमें कोच के भीतर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। 15 से 20 लोग एक युवक को पीट रहे हैं। जबकि एक महिला व कुछ अन्य यात्री उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरा वीडियो भी ट्रेन के अंदर का है, जिसे दूसरी सीट पर बैठे यात्री ने बनाया है। उसमें भी हमलावर दीपक को पीटते हुए न नजर आ रहे हैं। जबकि तीसरा वीडियो 2 से 3 सेकंड का है, इसमें मारपीट के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

पड़ोसी ने कहा- दीपक को अकेला देख आरोपियों ने हमला किया दीपक के पड़ोसी राजवीर सिंह ने बताया- दीपक हर शुक्रवार को घर आता था, शनिवार-रविवार रुकता था। सोमवार सुबह फिर दिल्ली चला जाता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। 10 दिन पहले उसके कुछ साथियों का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। हालांकि, दीपक इसमें शामिल नहीं था, लेकिन उन्हीं लोगों ने दीपक की हत्या की है।

घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को दीपक के साथ दिल्ली की भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करने वाले लोग फखरपुर स्टेशन पर उतर गए थे। वह अकेला रह गया था। खेकड़ा स्टेशन पहुंचने से पहले ही 15 से 20 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दीपक मृत अवस्था में मिला।

जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह तलान ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल इस घटना में चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *