News

SSP-DM आवास के पास युवाओं का स्टंट,  हूटर से मचाया शोर, घंटों लगता है जाम

Share News
4 / 100

बुलंदशहर में प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे युवाओं द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी और एसएसपी के आवास से मात्र 200 मीटर की दूरी पर युवाओं ने खतरनाक स्टंट कर आम जनता की सुरक्षा को खतरे में डाला।

गुरुवार को हुई इस घटना में कई युवक अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर हाईवे पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने तेज आवाज में हूटर बजाकर अपना रौब जमाने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है।

लोगों को होती है परेशानी यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई है। आए दिन युवाओं द्वारा स्टंट करने और हूटर बजाने के मामले सामने आते रहते हैं। इस तरह की हरकतों से हाईवे पर चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

हो सकता है बड़ा हादसा स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार जारी हैं। विशेषज्ञों की मान्यता है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट किसी बड़े सड़क हादसे को जन्म दे सकते हैं। प्रशासन की यह लापरवाही आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *