google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

दिल्ली का इतिहास संवारेंगे युवा, 40 युवाओं को 50 हजार रु महीना

दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने ‘टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप प्रोग्राम’ की शुरुआत का ऐलान किया है। 

सीएम रेखा ने क्या कहा 
सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली के इतिहास, संस्कृति और पर्यटन को नई पहचान देने वाला मंच बनेगा। “यह फेलोशिप आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को सशक्त करेगी और युवाओं को दिल्ली के पर्यटन विकास में भागीदार बनाएगी। हमारा लक्ष्य है दिल्ली को एक समावेशी, स्मार्ट और वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनाना।”

क्या है टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप
इस फेलोशिप को दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) द्वारा चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को दिल्ली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और टूरिज्म सेक्टर में क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।

फेलोशिप के लिए क्या है जरूरी 
पात्रता (Eligibility): आयु सीमा: 35 वर्ष से कम
योग्यता: न्यूनतम स्नातक डिग्री (टूरिज्म में डिग्री/PG को प्राथमिकता)
अनुभव: कम से कम 1 वर्ष का औपचारिक कार्य अनुभव
कुल सीटें: 40 फेलोज का चयन
वजीफा: ₹50,000 प्रति माह
अवधि: 1 वर्ष
प्रमाणपत्र: एक वर्ष पूरा करने पर
अन्य आवश्यकताएं: हिंदी और अंग्रेजी में दक्षता + डिजिटल स्किल्स अनिवार्य

किन क्षेत्रों में होगा काम?

फेलो दिल्ली के निम्नलिखित कार्यों से जुड़े होंगे:

विरासत भ्रमण (Heritage Walks), गाइडेड टूरिज़्म प्रोग्राम, डिजिटल कंटेंट निर्माण, दिल्ली हाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस जैसे स्थलों पर कार्य, पर्यटन सूचना केंद्रों का संचालन, फिल्म शूटिंग समन्वय व कार्यक्रम प्रबंधन, MICE (Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions) गतिविधियाँ।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *