Crime News

यू-ट्यूबर ने रेप किया,FIR लिखाई तो पुलिस मैनेज कर ली

Share News

मुरादाबाद, एक युवती मुरादाबाद में इंसाफ पाने के लिए कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई। युवती का कहना है कि मुरादाबाद के यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा।

पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई लेकिन आरोपी ने थाने की पुलिस काे मैनेज करके केस में FR लगवा ली। पीड़िता ने अपने केस को रीओपन करने और अन्य किसी थाने से केस की विवेचना कराने की मांग की है।

पीड़िता का कहना है कि वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी अब्दुल्ला पठान ने लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने कहा कि आरोपी अब्दुल्ला पठान यूट्यूब पर मर्दाना कमजोरी दूर करने का दावा करते दवाखाना भी चलाता है। अवैध रूप से चलने वाले उसके दवाखाने को पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील भी किया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को मैनेज करके उसने बिना किसी डिग्री के फिर से दवाखाना चलाना शुरू कर दिया है।

रेप पीड़िता मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली है। मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में रहने वाला यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान उसे नौकरी देने का झांसा देकर मुरादाबाद ले आया था। पीड़िता का कहना है कि यहां अब्दुल्ला पठान ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। 4 महीने पहले पीड़िता ने उसके खिलाफ कुंदरकी थाने में रेप की एफआईआर दर्ज करा दी थी। पीड़िता का आरोप है कि अब्दुल्ला पठान ने कुंदरकी पुलिस को मैनेज करके इस केस में एफआर लगवा ली है।

युवती ने अपनी एफआईआर में कहा है कि उसकी पहचान यूटयूबर अब्दुला पठान से 2021 में सोशल मीडिया पर हुई थी। उस वक्त अब्दुल्ला ने उससे कहा था कि वह मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में अपना दवाखाना चलाता है। जहां पर उसने काफी लोगों को 15-20 हजार रुपए महीने का रोजगार दे रखा है।

अब्दुल्ला ने उसे भी नौकरी का ऑफर दिया और कहा कि तुम्हें 20 हजार रुपए महीने मिलेंगे। रहने-खाने की व्यवस्था भी दवाखाने की ओर से कर दी जाएगी। उसके बाद अपने घर कुंदरकी बुला लिया। यहां उसने नशीली दवा देकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। उस वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता आ रहा है।

अब्दुल्ला ने उसे कुंदरकी में लाइनपार स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बराबर में एक किराए के कमरे में रखा था। 4 माह तक काम कराने के बाद उसे वापस भेज दिया था। अब्दुल्ला ने कहा था कि अभी जाओ, बाद में काम शुरू होने पर बुला लूंगा।

युवती का कहना है कि अब्दुल्ला पठान ने उसे वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा और तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बगैर डिग्री चिकित्सा व्यवसाय करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने उसके दवाखाने को सील भी कर दिया था।

युवती का कहना है कि अब्दुल्ला पठान द्वारा लगातार शारीरिक शोषण किए जाने की वजह से वो गर्भवती हाे गई थी।अब्दुल्ला को इसका पता चला तो सितंबर 2023 में उसने उसे भगवती हॉस्पिटल बुध बाजार में ले जाकर ऑपरेशन कराकर गर्भपात करा दिया।

युवती का आरोप है कि 6 जून 2024 को रात करीब 9 बजे अब्दुल्ला पठान का भाई अब्दुल मलिक अपने किसी एक अन्य आदमी के साथ आया। उसने कहा कि मेरे साथ आए इस आदमी को खुश कर दो। मैंने इसका विरोध किया तो उसने तमंचा मेरी कनपटी पर सटा दिया। इसके बाद उसके साथ आए आदमी ने मेरे साथ रेप किया। उस आदमी के जाने के बाद अब्दुल मलिक ने भी बलात्कार किया। मैंने इसके बारे में अब्दुल्ला पठान को बताया तो उसने कहा कि मुंह बंद रखो। अगर मुंह खोला तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

अब्दुल्ला पठान का स्थानीय थाने कुंदरकी में अच्छा रसूख है। उसके रसूख की वजह से ही पुलिस ने उसके खिलाफ आई शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने कहा कि अब्दुल्ला ने उसे धमकाया कि थाने में हमारी बहुत बात है, तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। थाने के चक्कर लगाने के बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर एसएसपी हेमराज मीणा के पास पहुंची। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अब्दुल्ला पठान, उसके भाई और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *