Live News

बुलंदशहर में जिप अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया पर मकान कब्जा करवाने का आरोप

Share News

बुलंदशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री डॉ. अंतुल तेवतिया पर मकान कब्जाने का गंभीर आरोप लगा है। पड़ोस में रहने वाली महिला मानसी तेवतिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पर मकान पर कब्जा कराने और दबंगई करने का आरोप लगाया है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद मामले ने राजनैतिक मोड़ ले लिया है।

वहीं पीड़िता की ओर से एसएसपी श्लोक कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि जिप अध्यक्ष डॉ. अतुल तेवतिया ने महिला की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता मानसी तेवतिया ने वीडियो में बताया कि डॉ. अंतुल तेवतिया ने गुलावठी के दबंग प्रधान के जरिए उनके मकान पर जबरन कब्जा करा दिया है। प्रधान ने उनके घर पर ताला डाल दिया है और पुलिस भी भाजपा नेत्री के प्रभाव में काम कर रही है। मानसी ने इस मामले में एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत की है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक विरोधियों ने इसे भाजपा की गुंडागर्दी करार दिया है।

डॉ. अंतुल तेवतिया ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उनका कहना है कि यह मामला किसी प्रधान और मानसी के बीच पैसों के लेनदेन का है। “मैं सिफारिश कर सकती हूं, लेकिन इसमें शामिल होने का आरोप पूरी तरह झूठा है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी,” उन्होंने कहा।

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। “किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे,” उन्होंने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *