दीपावली पर खुर्जा बाजार गुलजार
दीपावली की पूर्व संध्या पर खुर्जा के बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकांश दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने लक्ष्मी और गणेश पूजन के लिए मूर्तियां, खील, खिलौने और बतासे खरीदे।
नगर के बजाजा बाजार, गांधी रोड, पदम सिंह गेट, कबाड़ी बाजार, कॉलेज मार्ग और मंडी दानगंज जैसे प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने पूजन के लिए नए कपड़े और अन्य आवश्यक सामान भी खरीदा। इस वर्ष बाजार में कई तरह की आकर्षक झालरों की विशेष मांग देखी गई।
सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में भारी भीड़भाड़ बनी रही।पुलिस की बेहतर व्यवस्था के कारण गांधी मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बनी। हालांकि, सुभाष मार्ग, ककराला और तहसील मार्ग पर लोगों की अधिक आवाजाही के कारण जाम की स्थिति देखी गई। पर्व पर अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों में काफी उत्साह और जल्दबाजी दिखी। नगर से गुजरने वाली अधिकांश बसें पूरी तरह भरी हुई थीं। खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी पैसेंजर ट्रेनों का यही हाल रहा। निजी वाहन चालकों ने भी इस अवसर पर अच्छी कमाई की।
गांधी रोड स्थित किराना दुकानों पर भी सुबह से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के कारण बाजारों में सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन डायवर्जन व्यवस्था में जुटा रहा।